भाजपा धार्मिक एजेंडा चलाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म करना चाहती है: प्रो.आलोक

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

पूर्णियां : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता अररिया जिला प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने का पी॰ एफ॰ई॰ कनेक्शन बताने की कड़े शब्दों में निंदा किया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार में सत्ता की मलाई खाने वाले लोग सत्ता से बाहर होते ही तिलमिला उठे हैं।अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले ईमानदार अधिकारियों पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर फँसाने की साज़िश को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा नकार देने से भाजपा एवं आर॰ एस॰ एस॰ के शीर्ष नेता अनगर्ल बयानबाजी कर रहे हैं

एक ईमानदार सिख अधिकारी को बर्खास्त करने की माँग भाजपा के बड़े -बड़े नेता कर चुके हैं । प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि समाजवादी नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर पूर्व में भी कई बार विवादास्पद बयानबाजी कर चुके हैं ।सिर्फ़ धार्मिक एजेंडा चलाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ख़त्म करने के लिए तरह -तरह का षड्यंत्र कर नीतीश कुमार को हाशिये पर लाने का प्रयास जब विफल हो गया

तो सांप्रदायिक एजेंडा चलाने में असफल नेता अब बिहार के विकास एवं देश के संविधान की रक्षा के लिए माननीय लालू प्रसाद यादव की रणनीति से आहत पूरी भाजपा एवं संघ परिवार का छुपा एजेंडा का पर्दाफ़ाश हो गया है ।नीतीश जी एवं तेजस्वी जी के नेतृत्व मे तमाम सेकुलर नेता एवं पिछड़े ,दलित आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी एवं नेता एक जुक हो कर 2024 में परिवर्तन के लिए आतुर है |

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *