भाजपा नेता की पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की चोरी

 

पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में चोरो द्वारा ना केवल जमकर उत्पात मचाया गया बल्कि गृहणी को एक घर में बंधक बना कर दुसरे घर के सभी किमती समान के साथ नगदी उड़ा ले गया.मामला बुधवार की दर रात्री की बताई जा रही है. इस आशय को लेकर पिड़ित गृहस्वामी भाजपा नेता मिहिर झा ने सरसी थाना में लिखित आवेदन देकर आज्ञत चोरों पर कार्रवाई के साथ साथ चुरायी गई समान व नगदी रूपये बरामदगी की गुहार लगाया है

उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को वे दिन में ही अवश्यक काम से पूर्णियाँ चला गया था. घर में अकेली मेरी पत्नी थी. उसी रात अज्ञात चोरों ने सबसे पहले मेरे घर घुस कर उस रुम को बाहर से बंद कर दिया जिस रुम में मेरी पत्नी सोई हुई थी. इसके बाद चोरो द्वारा मेरे अन्य दो रुम में घुसकर गोदरेज,बक्सा आदि को तोड़ते हुए सोना-चांदी के बेसकीमती आभुषण सहित बेदही मानव संघ का 35 हजार व खाद बीज के लिए घर में रखे 20 हजार नगदी लेकर चंपत हो गया

उन्होंने कहा कि इस घटना में उन्हें 5-7 लाख का नुकसान का अनुमान है.घटना के बाद से पिड़ित परिवार सहित पुरे गांव के लोग इस तरह के वारदात से दहशत में है. इस संबंध में पुछे जाने पर थाना अध्यक्ष एमए हेदरी ने बताया कि शिकायत मिला है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *