मनीष कुमार / कटिहार ।
भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता महासंघ एवं ज्वाइंट एक्शन कमिटी के संयुक्त आवाह्न पर एक सितंबर से शुरू राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर शुक्रवार सितंबर को अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस के तहत धरना प्रदर्शन किया। साथ ही एलआईसी प्रबंधन, आईआरडीए तथा भारत सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
संघ से जुड़े मंडल अध्यक्ष निरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि एलआईसी प्रबंधक एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में सभी बीमा धारकों एवं अभिकर्ताओं में भय का माहौल व्याप्त हैं। सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीमा धारकों का बोनस दर एवं अभिकर्ताओं का कमीशन दिन प्रतिदिन घटता जा रहा हैं, जबकि देश में महंगाई बढ़ती जा रही हैं। 17 सूत्री मांगों को लेकर अभिकर्ता संघ अपने कार्यालय के समक्ष विश्राम दिवस के तहत धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। मौके पर