भारतीय दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रखना ही होगा बेहतर’

तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हराया. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला था. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भी इस सीरीज को अहम माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर( Wasim Jaffar) बयान दिया है. कुछ समय से ऋषभ पंत(Risabh Pant) टी-20 फॉर्मेट में अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं

वसीम जाफर ने कहा, “मुझे लगता है कि हाल के समय में अक्षर पटेल ने शानदार परफॉर्मेंस दिया है. इसलिए पता नहीं, भारत उस पर विश्वास क्यों नहीं करता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई मैच जिताए हैं.” जफर का मानना है कि भारतीय टीम को यह सोचने की जरूरत है कि ऋषभ पंत को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टी-20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक कुछ खास नहीं किया.

जाफर ने आगे कहा, “भारतीय थिंक टैंक को यह पता लगाने की जरूरत है कि वह टॉप सिक्स में ऋषभ पंत के साथ उतरना चाहते हैं या दिनेश कार्तिक के साथ. मेरे हिसाब से पंत नंबर 4 और 5 पर फिट नहीं बैठते हैं. उनकी सबसे अच्छी ओपनिंग बल्लेबाजी है जो मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा. टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को बाहर रखना ही बेहतर होगा.”

ऋषभ पंत काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. एशिया कप 2022 में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी टीम में बने रहने को लेकर भी सवाल उठाया आई पी एल 2022 के बाद ऋषभ पंत ने 14 पारियां खेली हैं और इनमें 22.8 की औसत से रन बनाए हैं ऋषभ पंत ने अब तक 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 934 रन बनाए हैं.

See also  नीतीश कुमार में पीएम बनने की सारी काबिलियत, बीजेपी को जनता आने वाले समय मे देगी जवाब, मुजग्फरपुर में मंत्री संतोष मांझी का बयान

Leave a Comment