भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई

भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविन्द धर्मकांटा परिसर में सोमवार को क्षत्रिय कुर्मी समाज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज के अभिभाव मुकेश कुमार दिनकर ने किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए गणमान्य लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिए । इस मौके पर मुकेश कुमार दिनकर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बल्लभ भाई पटेल 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में जन्मे थे, और उनकी मृत्यु साल 1950 के 15 दिसम्बर को लौहपुरुष का मुंबई में निधन हो गया

तकरीबन 562 रियासतों में बंटे भारत को एक राष्ट्र बनाने के लिए सरदार पटेल ने काफी पसीना बहाया उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद जैसे विवादित रियासत को भी अपनी चतुराई और कूटनीतिक कौशल से भारत में मिला दिया था इसी वजह से महात्मा गांधी ने उन्हें लौहपुरुष की उपाधि प्रदान की थी। वही पूर्व जदयू के जिला अध्यक्ष शंभु प्रसाद मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की गाथा युगों युगों तक प्रेरित करेगी । वही सुरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि पटेल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जाए। वही इस समारोह के मौके पर जयकृष्ण मंडल के प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। जयंती के मौके पर सर्वसम्मति से सरदार बल्लभ भाई पटेल जनकल्याण विकास मंच रुपौली विधानसभा पूर्णिया का संगठन बनाया गया

जिसमे की संगठन को विस्तार किया गया। एवं संगठन का प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए सभी के सहमति से मुकेश कुमार दिनकर का नाम प्रस्तावित किया गया। वही पटेल मंच का भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार राय को कमान सौपा गया। वही संगठन को विस्तार कर सुचारू रूप से चलाने की निर्णय लिया गया। वही जयंती के मौके पर निवाश कुमार, नीतीश पटेल,अजय कुमार,देवानंद मंडल,अमित पटेल,दिलीप पटेल,निर्मल राय, राजीव कुमार,जय प्रकाश मंडल,अरविंद मंडल,शंकर मंडल,अनिल राय, सुरेन्द्रनारायन मंडल,रूपेश कुमार, एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *