पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राष्ट्रीय जनता दल अररिया जिला प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि देश के सबसे बड़े क़द्दावर नेता माननीय नीतीश कुमार ने भाजपा -आर॰एस॰एस के विघटनकारी विचारधारा को अंततः नकारते हुए देश के संविधान एवं भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए बिहार एवं देश में सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के लड़ाई लड़ने वाले एक मात्र नेता पूर्व मुख्यमंत्री राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद के साथ पुन: आकर गरीबों,पिछड़ों ,दलितों एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ- साथ किसान ,परेशान बेरोज़गार के हित की रक्षा किया है।
प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि भाजपा -आर॰ एस॰ एस॰ के लोग देश में पिछड़े एवं दलितों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी के नेताओं को केंद्रीय एजेंसी का भय दिखाकर अपमानित कर समाप्त करना चाहती है।जनता के द्वारा चुनी हुई सरकारों को केंद्रीय एजेंसी ई॰डी॰, सी॰बी॰आई ,आई॰टी॰ का दुरुपयोग कर सत्ता को हड़पने की साज़िश को माननीय नीतीश कुमार ने करारा झटका दिया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि आने वाले 2024 के लोक सभा चुनाव में समाजवादी नेता नीतीश जी के नेतृत्व में ही संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोहियावादी एवं अम्बेडकरवादी शक्तियों को एकजुट होकर आर॰ एस॰ एस॰ के देश को तोड़ने एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंदू राष्ट्र के नाम पर पिछड़ों दलितों के अधिकारों को समाप्त कर रोज़ी -रोज़गार एवं निजीकरण के नाम पर संवैधानिक आरक्षण को निष्प्रभावित करने की साज़िश बताया ।अब समय आ गया है लोक दल ,जनता दल परिवार से निकले सभी धर्मनिरपेक्ष दल एवं वाम दल मिलकर फासिष्टवादी ताक़तों को देश में नस्त नाबूद करने के लिए एवं जाति जनगणना ,
अग्नि वीर -अग्निपथ योजना, किसान पुत्र को सेना भर्ती से बेदख़ल करने ,किसानों के ख़िलाफ़ क़ानून को रद्द करने जैसे मामले को लेकर जन आंदोलन के ज़रिए सत्ता से बाहर करने के लिए 9 अगस्त के ऐतिहासिक भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज़ पर भाजपा को भगाने के लिए एकजुट होने की अपील किया है । साथ ही प्रोफ़ेसर आलोक ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बिहार के बेरोजगारों को अस्थाई नौकरी किसानों के हितों के लिए क़दम उठाने के साथ -साथ शिक्षा ,स्वास्थ्य के कार्यक्रम को आम जन सुलभ करने की माँग करते हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाने की माँग किया है।