भारत ने कर दिया खेला – रूस से सस्ते में तेल खरीद कर अमेरिका को महंगे में बेच रहा..


डेस्क : रूस से तेल की खरीद पर रोक लगाने के बाद अमेरिका ने देश में तेल की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए भारत की तरफ रुख किया है. मार्केट सूत्रों के अनुसार, ग्लोबल ऑयल ट्रेडर्स Vitol और Trafigura दोनों ने भारतीय रिफाइनरी नायरा एनर्जी से 10 से 15 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से एक-एक कार्गो वैक्यूम गैस ऑयल (VGO) भी खरीदा है.

अगर सूत्रों की मानें तो दिसंबर में यह कार्गो भारत के वादीनार पोर्ट से अमेरिका या यूरोप जायेगा. VGO एक प्रकार का कच्चा तेल है जिससे गैसोलिन और डीजल से बनाया जाता है. इससे पहले Aframax tanker Shanghai Dawn ने भी Reliance इंडस्ट्रीज के जामनगर पोर्ट से कम से कम 80 हजार टन VGO खरीदा था. यह खेप अक्टूबर माह के अंत में या नवंबर माह की शुरुआत में अमेरिका पहुंचा था.

पिछले साल की तुलना सप्लाई कई गुना बढ़ी :

पिछले साल की तुलना सप्लाई कई गुना बढ़ी : पिछले साल की तुलना में इस साल भारत ने अमेरिका को बहुत ही अधिक मात्रा में वैक्यूम गैस oil की आपूर्ति की है. मई 2021 में जहां अमेरिका ने भारत से सिर्फ एक कार्गो VGO खरीदा था. वहीं, इस साल 2022 अमेरिका ने अभी तक कई खेप कार्गो VGO ऑयल खरीद चुका है.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *