भिखना पंचायत के बांकी गांव में सप्ताह में चार दिन मिलती है बिजली

दो हजार उपभोक्ता के लिए 100 केवी के दो ट्रांसफार्मर, नतीजा लो वोल्टेज

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

पूर्णियां : प्रखंड के भिखना पंचायत के बांकी गांव में बिजली तो आई लेकिन लो वोल्टेज से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि वे बिजली बिल भी चुकाते हैं। गांव की पांच हजार आबादी है, दो हजार घरों में बिजली कनेक्शन है। इतने उपभोक्ताओं के लिए 100 केबी से दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। जिसमें की एक ट्रांसफार्मर में दो फेज ही काम कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें केवल चार दिन बिजली मिलती है।ग्रामीणों का कहना है कि अधिक लोड होने के कारण कभी एलटी टूट जाता है, तो कभी ट्रांसफार्मर के पास फ्यूज उड़ जाता है

इस कारण सप्ताह में चार दिन ही बिजली मिल पाती है। इतना ही नहीं सरकारी मिस्त्री नहीं रहने के कारण स्थानीय उपभोक्ता हो प्राइवेट मिस्त्री को मुंह मांगी राशि देकर लाइन ठीक करवाने को भी मजबूर हैं। विद्युत विभाग के जानकार बताते हैं कि ट्रांसफार्मर और जर्जर तार के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 100 केवी के एक ट्रांसफार्मर से एक सौ से डेढ़ सौ उपभोक्ता के घरों तक ही सही तरीके से बिजली पहुंचाई जा सकती है।

नल-जल योजना का पानी भी नहीं मिलता

ठंड के समय तो किसी तरह मोटर को वोल्टेज मिल गया, लेकिन जब से गर्मी का मौसम आया है। सभी घरों में गर्मी में उपयोग होने वाला सामान बिजली से चलने लगा है, तब से लो वोल्टेज के कारण मोटर नहीं चल रहा है। इस कारण लोगों के घरों तक नल से जल नहीं पहुंच रहा है। इस कारण लोग शुद्ध जल पीने से वंचित रह रहे हैं

शिकायत के बावजूद कुछ नहीं हुआ

ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से लेकर जिला के वरीय अधिकारी तक अपनी फरियाद पहुंचा चुके हैं।

स्थल जांच करवा कर प्राक्कलन तैयार किया जाएगा: सहायक विद्युत अभियंता

सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार ने बताया कि कुछ जगह का प्राक्कलन बनाकर भेजा गया है। कनीय अभियंता से बात कर जल्द ही स्थल जांच करवा कर प्राक्कलन तैयार कर जहां भी जरूरी होगा, वहां का तार, पोल और ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *