भुना से मसुरिया को जोड़ने वाली सड़क बनकर हुआ तैयार, लोगो मे खुशी

 

अररिया/हयात दानिश

जोकीहाट प्रखंड छेत्र अंतर्गत भुना मजगामा पंचयात के भुना गांव से चैनपुर मसुरिया पंचयात के मसुरिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बनकर तैयार हो गया है।  अब लोगों को आने जाने में काफी आसानी हो गई है, हालांकि करीब 2 महीना पहले  इस सड़क का स्थिति जर्जर पड़ा हुआ था

लेकिन सिटी हलचल के संवाददाता हयात दानिश ने इस सड़क का खबर चलाया जो की आज से करीब 2 महीना पहले इस सड़क का स्थिति बद से बदतर था। आज यह सड़क बनकर तैयार हो चुका है  वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अब हम लोगों को आने जाने में काफी आसानी हो चुकी है

जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सिटी हलचल के संवाददाता हयात दानिश को धन्यवाद देते हुए बताया कि हम लोग  2 साल से काफी परेशान थे। लेकिन यह रोड नहीं बन पाया था लेकिन हम जैसे हजारों लोगों को अब आने जाने में काफी आसानी हो गई है।

Leave a Comment