भोजपुर में अनियंत्रित बस ने किसान को रौंदा, मौत के बाद जमकर हंगामा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के समीप बुधवार को अनियंत्रित बस ने एक किसान को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। इधर, हादसे से आक्रोशित लोग गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर आए। आक्रोशितों ने विशनपुरा गांव के समीप पीरो-बिहटा रोड को जाम कर दिया, जिससे परिचालन अवरूद्ध हो गया।

इधर, मृतक की बहू मीना देवी ने बताया कि उनके ससुर बुधवार की शाम अपने धान के खेत में पानी पटाने गए थे। जब वे रात में खेत में पटवन कर वापस घर लौट रहे थे कि इसी दौरान बिशुनपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बस ने उन्हें रौंद दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए तरारी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वजनों ने घटना की सूचना टाउन पुलिस को दी। टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया।

इधर पोस्टमार्टम के बाद जब शव बिशुनपुरा लाया गया तो आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए लोग चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभास कुमार वहां पहुंचे। काफी कहने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। घटना के बाद आक्रोशित लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। 

The post भोजपुर में अनियंत्रित बस ने किसान को रौंदा, मौत के बाद जमकर हंगामा appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *