भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश-तेजस्वी सरकार का हल्ला बोल, कृषि मंत्री बोले-भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा

लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के दुर्गावती प्रखंड के राजद कार्यालय पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह यादव एवं संचालन आनंद कुमार सिंह ने किया. अभिनंदन सभा में कई राजद कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी. वहीं कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकारे आती है जाती है लेकिन जो नीति बनाई जाती है वह समाज के हित में बनाई जाती है.

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने पर सुधाकर सिंह ने कहा कि प्रखंड चाहे जिले का कोई भी कर्मी अगर जलेबी की तरह टेढ़ा है तो उसे सीधा कर देंगे क्योंकि भ्रष्टाचारी कर्मी पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा. वहीं कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचारी कर्मी का बचाव करेगा तो उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा. मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं कहूंगा लेकिन विकास के क्षेत्र में कम से कम जो भी काम करूंगा ईमानदारी के साथ करूंगा. मेरा मानना है कि 100 के बजाय 50 ही काम करिए लेकिन जो भी करिए ईमानदारी एवं लोकतंत्र के हित में करिए.

अभिनंदन सभा के अंत में उन्होंने कहा कि बिहार इस समय सूखे की स्थिति से निपट रहा है. यह भीषण अकाल है. 1966 से भी बड़ा यह अकाल है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की रोपनी हुई है, उन्हें भी और जो खेत परती है उसे भी मुआवजा देने का हमारी सरकार काम करेगी. इतना ही नहीं अगली खेती के लिए बीज एवं खाद भी देने का हम काम करेंगे. बिहार में जो कृषि नीति बनाने जा रहे हैं उसका पूरा देश अनुसरण करेगा. वही यूरिया की किल्लत को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह सारी समस्याएं उत्पन्न हुई थी. मेरे द्वारा स्पष्ट शब्दों में सभी अधिकारियों को बोल दिया गया है कि ईमानदारी एवं मेहनत से काम करें नहीं तो दंड भुगतने के लिए तैयार रहें.

वहीं सुधाकर सिंह ने कहा की सभी कृषि मंडियों को विकसित किया जाएगा ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके. इस समारोह में मुखिया संघ अध्यक्ष दुर्गावती सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पंकज दुबे, प्रखंड प्रमुख दुर्गावती सुशील गुप्ता, पूर्व प्रखंड प्रमुख छविलाल राम, डूमरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पिंकू सिंह, कर्णपुरा पंचायत के मुखिया अंगद यादव, हरिओम तिवारी, बिरेंद्र सिंह, सुनिल सिंह, लियाकत खां, आरजू खां, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.

The post भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश-तेजस्वी सरकार का हल्ला बोल, कृषि मंत्री बोले-भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *