मंत्री आने से 2 दिन पहले आया शुद्ध पानी जाते ही स्थिति पहले वाली

 

IMG 20220905 WA0200  

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण मंत्री ललित यादव के दौरे के निरीक्षण के बाद पीएचईडी विभाग के अधिकारी हरकत में आकर कुछ स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया और पानी भी शुद्ध आने लगा, परंतु कुछ समय गुजरते हीं स्थिति पहले वाली ही आ गई। जो भी पानी नल जल योजना के तहत लोगों के घर तक पहुंच रहा है उसे पीना तो दूर उसका इस्तेमाल किसी अन्य कार्यों में भी नहीं किया जा सकता है

IMG 20220310 WA0038  

बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के गांघर पंचायत के गुहास गांव में जल नल योजना अंतर्गत बना जल मिनार के वाटर पंप में ऑपरेटर किराने की दुकान चला रहे है। सरकार के इतने खर्च के बावजूद लोगों कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि यह मामला सिर्फ गांघर पंचायत का नहीं है यह मामला बायसी प्रखंड के सभी 17 पंचायतों का है। जल मीनार शोभा का वस्तु बना पड़ा है कहीं भी शुद्ध जल लोगों को नहीं मिल पा रहा है

IMG 20220903 WA0075  

कुछ ही लोगों के घर तक योजना का लाभ पहुंचना, यत्र तत्र पाइप का खुल जाना और पानी बहना, आयरन युक्त पानी, ऑपरेटर की मनमानी, पीएचइडी विभाग की मनमानी किसी का कोई शिकायत ना सुनना, नल लावारिस पड़ा होना आज भी सवाल बनकर सरकार से जवाब का इंतजार कर रही है क्या सरकार इसे सुधार पाएगी या करोड़ों का खर्च कर भी लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाएगा।

See also  नगर निकाय चुनाव में विलंब से बढ़ेगा अपराध : राजू दानवीर

Leave a Comment