मंत्री सुरेंद्र यादव पर अब सुशील मोदी ने लगाया बहुत बड़ा आरोप, कहा-नीतीश कुमार कैसे सुशासन स्थापित करेंगे

लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी नीतीश सरकार के मंत्रियों पर एक-एक कर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. मंत्री सुरेंद्र यादव के बहाने सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला समेत कई गंभीर आरोप है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि आप ऐसे लोगों को शामिल कर सुशासन कैसे स्थापित करेंगे.

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मंत्री सुरेंद्र यादव का आपराधिक छवि है. वह कई गंभीर मामलों में आरोपी है. उन्होंने सुरेंद्र यादव का प्रेम प्रकाश से भी संबंध बताया है. हाल ही में प्रेम प्रकाश के घर से एके-47 मिला है. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव पर 2018 में नाबालिग लड़की का रेप का आरोप है. चार्ज फ्रेम हो चुका है और ट्रायल शुरू है. उन्होंने कहा कि अतुल अपहरण कांड का भी आरोपी है. सुरेंद्र यादव का प्रेम प्रकाश से भी संबंध है. सुरेंद्र यादव के मामले में जो खुलासा हुआ था उस मामले का खुलासा करने में शिवानंद तिवारी ने अहम भूमिका थी.

सुशील मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को भी सुरेंद्र यादव ने 1998 में तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से लेकर फाड़ दिया था. उन्होंने कहा कि ED ने सुरेंद्र यादव के भाई राजकुमार उर्फ मंटू यादव की 26 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया था. जहरीली शराब पीने से जिन बीस लोगों की मौत हुई थी. उस शराब माफिया का संबंध उनके भाई से था. इससे पहले भी सुशील मोदी ने कहा था कि मंत्रिमंडल में बाहुबलियों की भरमार है जिसकी वजह से बिहार में डरावने दिनों की वापसी तय है. उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल के एक सहयोगी हैं सुरेंद्र यादव, जिन्हें सहकारिता मंत्री बनाया गया है. उनपर आईपीसी धारा 307 यानी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है. सुशील मोदी ने इन मंत्रियों के बारे में कहा है कि सुरेन्द्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव और कार्तिकेय कुमार जैसे विधायक मंत्री बनाये गए, जिनके नाम से इलाके में लोग कांपते हैं.

The post मंत्री सुरेंद्र यादव पर अब सुशील मोदी ने लगाया बहुत बड़ा आरोप, कहा-नीतीश कुमार कैसे सुशासन स्थापित करेंगे appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *