मक्का लूटने वाले गैंग के 7 अपराधी अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 बनमनखी थाना पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जो मक्का लदे गाड़ियों को लूटने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड पिस्टल और कारतुस, एक कार, बाइक भी बरामद किया है। इस संबंध में पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने बताया कि बनमनखी पुलिस को रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चालीस आर0डी0 मोड़ पर 05-06 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लाल रंग के कार एवं मोटर साईकिल पर सवार होकर डकैती की योजना बना रहे है। जिसके बाद एक टीम बनाकर घटना स्थल पहुॅचकर घेराबंदी कर सभी 7 अपराधी को पकड़ा गया, जिसमें से 01 अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़ाये अपराधियों की तलाशी के क्रम में सुमंत राज उर्फ छोटू, पिता- सिकेन्दर यादव के कमर से 01 देशी लोडेड पिस्टल, पैंट के पाॅकेट से 02 कारतुस बरामद किया गया।

 अपराधी सुमंत राज उर्फ छोटू द्वारा दिये गये अपने स्वीकरोक्ति बयान में बताया गया मक्का के सीजन चलने के दौरान माह जून-22 में कई थाना अन्तर्गत मक्का लदे टैक्टर को लूट कर कम समय में अधिक रुपये कमाने के लालच में विभिन्न थाना अन्तर्गत सुमंत राज उर्फ छोटू एवं उसके सभी सहयोगी द्वारा योजनाबद्व तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया गया। उसी क्रम मेें बनमनखी थानान्तर्गत खुटहरी पुल के पास मक्का लदे टैक्टर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया तथा लूटे गये  टैक्टर को मधेपुरा जा कर बेच दिया। पुनः बनमनखी थाना अन्तर्गत ही शिशवा रेलवे ढ़ाला के समीप मकई लदा टैक्टर को लूट कर कुर्सेला में बेच दिया। इसके अलावे धमदाहा थाना अन्तर्गत बड़हरा-धमदाहा रोड चन्दरही गाॅंव के पास कार से ओभर टेक कर वादी के (ट्रेक्टर ) को रोकवाकर लप्पड़-थप्पड़ से मार-पीट कर ट्रेक्टर से खिच कर उतार देने तथा आँख पर पट्टी/गमछा बाॅध कर गाड़ी में बैठा लेने तथा ट्रेक्टर पर लदा मक्का सहित लूट कर भवानीपुर बाजार में मक्का बेच देने की घटना को अंजाम दिया गया था। वही इन्ही अपराधियो द्वारा 180 बोड़ा मकई गुलाबबाग बाजार ले जाने के क्रम में सरसी थान क्षेत्र के बरझर्रा मोड के पास घेरकर वादी एवं ट्रेक्टर के चालक को बंधक बनाकर ट्रेक्टर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियो के पकड़ाने से जिला में घटित मक्का सहित ट्रैक्टर लूट की 05 कांडों का पूर्णतः सफल उदभेदन टीम के द्वारा किया गया।

पकड़े गए अपराधियों में सुमंत राज उर्फ छोटू, पिता-सिकेन्दर यादव, साकिन-रानीपट्टी, वार्ड नं0-14, थाना कुमारखंड, पंकज कुमार राम, पिता-उपेन्द्र राम, सा0-राजगंज, वार्ड नं0-09, थाना-  बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा, सोनू कुमार, पिता-सूर्यानन्द साह एवं पुरूषोत्तम कुमार, पिता- पिता-सूर्यानन्द साह दोनो सा0-बैसाढ़, थाना-कुमारखंड, पंकज कुमार यादव, पिता-जगदेव प्रसाद यादव एवं जितेन्द्र कुमार,पिता-योगेन्द्र साह एवं आकाश कुमार, पिता-श्याम सुन्दर सा0-मुरलीगंज रहिका टोला, वार्ड नं0-13,थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुराआदि शामिल है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *