मगध विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति जवाहरलाल महोदय बोल रहे है झुठ:- अभाविप

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने कहां कि मगध विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति झुठ बोल रहें है फिजियो थेरेपी के छात्र शांतिपूर्ण अपनी बातों को रखने के लिए कुलपति महोदय का इंतजार सुबह से ही कर रहे थे लेकिन कुलपति महोदय उनकी बात सुनने के बजाय अपनी गाड़ी से विश्वविद्यालय कैंपस से बाहर जाने लगे थे इसके बाद छात्रों ने जब उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो निंदनीय घटना को अंजाम दिया गया जिला संयोजक प्रवीण कुमार यादव ने कहां कि प्रभारी कुलपति के द्वारा शान्ति पूर्ण अपनी समस्याओ को रखने आ रहें छात्रों पर लगाए गए आरोप पुरी तरह बेबुनियाद है घटनाक्रम कि विडियों में साफ दिख रहा है कि छात्र-छात्राओ के हाथों में कुछ नही है छात्र-छात्राएं प्रभारी कुलपति से बात करना चाह रहें थे पर कुलपति कि गाड़ी नीरदई रूप से छात्र-छात्राओ पर ही चडा कर पार करने कि कोशिश कर रही थी यह विडियों में साफ दिख रहा है, अगर कुलपति महोदय को जरा सा छात्र-छात्राओ कि चिन्ता होती तो वो रूक कर छात्र-छात्राओ कि समस्याओ को सुनते और उसे दुर करने का प्रयास करते पर ऐसा नही हुआ। प्रभारी कुलपति कुर्सी के नशे में चुर मगध विश्वविद्यालय कैंपस में अपनी परिक्षा के आयोजन हेतु मांग रखने वाले छात्र-छात्राओ को एवं छात्र हित एवं विश्वविद्यालय हित में कई दिनो से आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारियों को मरता छोड़कर भाग निकलें। प्रभारी कुलपति को पुरे घटना कि जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए, वही पुलिस वीडियो के आधार पर प्रभारी कुलपति के डाईवर को गिरफ्तार कर जेल भेजे साथ ही परिषद राजभवन से और सरकार से निरदीई प्रभारी कुलपति को हटाने कि मांग करता है प्रभारी कुलपति द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में कहें जाने वाले पुरी बात झुठी है प्रभारी कुलपति ने ना तो विश्वविद्यालय कि कोई समस्याओ को दुर किए, ना ही परिक्षा लिए, ना ही परीक्षाफल प्रकाशित कियें, ना ही बन्द पडें वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्सो को चालू करने का प्रयास किए, ना ही महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण कायम कर सके, ना ही छात्र ही में कोई निर्णय ले सके साथ ही इनके रिजन में डिग्री के लिए छात्र दर दर के ठोक खा रहे है।

See also  Team India: विराट-रोहित नहीं गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल

अगर प्रभारी कुलपति का छात्र विरोधी रवैया रहा तो बिहार के हर कोने में इनका विरोध किया जायेगा।

Leave a Comment