मगध विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रों के अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में कल आएंगे सांसद चिराग पासवान.

गया से आशीष कुमार रिपोर्ट

मगध विश्वविद्यालय में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के 39 वा दिन भी छात्र अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. छात्रों का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ मगध विश्वविद्यालय के छात्रों की नहीं है बल्कि आज जो मगध विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई है इसे बचाने की भी और इसकी गरिमा कैसे बनी इसकी भी इसीलिए हम छात्रों ने इस आंदोलन को आम जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं . लगातार हम छात्रों द्वारा इस आंदोलन का प्रचार प्रसार ग्रामीण और शहरी इलाकों किया जा रहा है. वही आज आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे एल जे पी के वरिष्ठ नेता टूटू खान एवं …..

 के कहा हम और हमारी पूरी टीम आज छात्रों के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने बताया कि कल एलजेपी अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान भी आप के आंदोलन में अपना समर्थन देने आने वाले हैं. हवाई धरना पर उपस्थित इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने बताया कि बीते दिनों पहले काफी छात्रों का तबीयत खराब हो गया था प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्र आप स्वस्थ हैं.धरना स्थल पर विभिन्न स्थानों से आये लोगो ने अपना समर्थन देते हुवे पर्दशन करते हुवे सभा की गई। संरक्षक कमलेश यादव छात्र जनाधिकार परिषद के अध्यक्ष अशोक यादव , आइशा नेता रंजीत राज, कुणाल किशोर, विकाश रंजन, रोहित कुमार, एआईएसएफ रविन्द्र, विक्रम, शशिकांत, छात्र राजद नेता कुमार अंकित शांडिल्य शर्मा, अमरेश, रौशन शेखर, मंटू कुमार,  रामानंद कुमार शोधार्थी, पवन कुमार, नवीन कुमार भारती,आदि लोगो की उपस्थिति रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *