मटिया में एक दिवसीय जलसा आज तैयारी पूरी

पूर्णिया/राजेश कुमार

जिले पूर्णिया पूर्व प्रखंड के अंतर्गत आने वाली पंचायत डिमिया छत्रजान पंचायत के मटिया में स्तिथ मदरसा गौसिया सिराजुल उलूम में आज एक दिवसीय जलसा कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है ,वही जलसा के आयोजनकर्ता सह गौसिया सिराजुल उलूम के संस्थापक मौलाना कसिमुदद्दीन खां ने बताया

कि यह एक दिवसीय जलसा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीर साहब जलालउद्दीन अशरफ उर्फ कादरी मियां कछौछा सरीफ़ से आ रहे है । वही इस कार्यक्रम में हासिम कानपुरी , कारी अयूब इलाहाबादी, मुफ़्ती मोइन चतुर्वेदी, मुफ़्ती तहसीन ,दिलवर शाही शायरे इस्लाम,कलकत्ता, शाहनवाज हस्सान एक दिवसीय जलसा कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है, वही मदरसा गौसिया सिराजुल उलूम के संस्थापक मौलाना

कसिमुदद्दीन खां ने बताया कि इस कार्यक्रम में शांति व्यवस्था को लेकर काफी अच्छा व्यवस्था किया गया है इस मौके पर ,मौलाना मनिरुदुद्दीन, हाफिज, इजराइल,हाफिज अहमद रजा,हाफिज हामिद रजा, मौलाना लुकमान,एवं मटिया गांव के नौजवान कमिटी,के सभी सदस्य काफी अहम भूमिका निभाई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *