लाइव सिटीज, मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरौलिया गांव के निकट एनएच-57 की है. गुरुवार की देर शाम हुए इस हादसे में घायल सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां दो महिला और दो पुरुष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दो लोगों का इलाज चल रहा है.
लोगों ने बताया कि पिपरौलिया गांव के निकट एक ऑटो तेज गति से आ रही थी. इसी दौरान गलत लेन से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने कहा कि गुरुवार शाम 7:30 बजे के आसपास की घटना है. ऑटो में छह लोग सवार थे. इसमें से दो महिला और 2 पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. अन्य जो दो लोग घायल हैं उनमें दोनों महिलाएं हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि टेंपो झंझारपुर की तरफ से जा रहा था. वहीं सामने से गलत लेन से एक ट्रक फुलपरास की ओर से आ रहा था. इसी कारण यह हादसा हुआ है. कुछ लोगों की पहचान हो गई है. एक महिला की पहचान झंझारपुर राम चौक के निकट की रहने वाली जगरनाथ साह की पत्नी गुड़िया देवी है. वह चूड़ी बेचती है. ऑटो चालक की भी मौत हुई है. उसकी पहचान खोईर मिश्रवलिया गांव निवासी उदय महतो के रूप में हुई है. एक और मृतक की पहचान राम दुलार यादव की पत्नी कुसुम कुमारी के रूप में की गई है. एक घायल महिला की पहचान भगवान प्रसाद यादव की पत्नी सावित्री देवी के रूप में कई गई है. वह बाबूबरही थाना के खोईर मिश्रौलिया की बताई जा रही है., राशि के अनुसार करें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा
The post मधुबनी में सड़क दुर्घटना, 4 लोगों की मौत, 2 घायल, गलत लेन से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर appeared first on Live Cities.