प्राणपुर/सिटीहलचल न्यूज़
कटिहार: प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोजाटीहाट में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन के तहत बच्चों को खाना परोसने के दौरान छोटे बड़े मृत कीड़ा को देख छात्र छात्राओं ने लगातार एक घंटे तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध हो हंगामा किया। बच्चों ने बताया कि लगातार दो दिनों से भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत जारी रहने से शुक्रवार को फिर खाना पड़ोसने एवं कुछ बच्चे द्वारा खाना खाते वक्त कीड़ा मिलने पर खाना फेंक कर हो हंगामा शुरू कर दिया।
हो हंगामा करते देख बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय पहुंच गए।बीडीओ कुमार सौरभ को उक्त घटना की जानकारी छात्र छात्राओं ने मोबाइल फोन से दिया तो बीडीओ ने शनिवार को जाचं कर कारवाई करने की बात कही है।इधर स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों द्वारा खाना परोसने के दौरान कीड़ा मिलने को लेकर हो हंगामा करने की शिकायत मिली हैं।
समिति सदस्य फूल कुमार मंडल ने बताया कि उक्त विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नगन्य रहती है।लेकिन उपस्थिति पंजी में एक सौ से अधिक बच्चों की उपस्थिति बनाई जाती है। जो जाचं का विषय है।उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह विद्यालय में उपस्थित नहीं थे।दूरभाष से सम्पर्क साधने की कोशिश किया गया तो सम्पर्क नहीं हो सका।