मनाया गया 153 वां गांधी जयंती चलाया गया स्वच्छता अभियान सूर्य मंदिर कंदाहा में सफाई

सिटी हलचल न्यूज़/बालमुकुन्द यादव 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के 153 वें जयंती के अवसर पर बजरंग युवा क्लब लहुआर ने ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर कन्दाहा में नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़े बजरंग युवा क्लब लहुआर के सदस्यों के साथ प्रातः 7.00 बजे साफ-सफाई प्रारंभ की ! लगभग 2 घंटे तक चले इस सफाई अभियान में बंटी यादव, अहीर ज्योतिष यादव, शिवम कुमार ठाकुर, ओमप्रकाश राय, श्रवण राय, आशुतोष यादव, प्रत्युष सिंह, आशीष कुमार, अमन कुमार, आदि मौजुद रहे 

इस दौरान क्लब के अध्यक्ष बालमुकुंद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 में भारत सरकार द्वारा गांधी जयंती के दिन स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया था ! जिसका असर यह हुआ कि स्कूल/कॉलेजों में पढ़ने वाले युवा इस अभियान को गति देने सामने आ रहे है ! गांधी जी स्वयं स्वच्छता के पथ पर थे इसलिए स्कूल/कॉलेज/मंदिर/सार्वजनिक परिसर आदि में सफाई अभियान के जरिये उनके जन्मदिवस का स्मरण किया गया ! इस दौरान MSU के विकास कुमार झा ने भी अपना अहम योगदान दिया 

अध्यक्ष सिंह ने बताया कि गांधी जी के बताए मार्गों का अनुशरण ही उस महापुरुष का सच्चा स्मरण है ! इस अवसर पर मध्य विद्यालय लहुआर के प्रांगण में महात्मा गांधी के तैलीय प्रतिमा पर वरिष्ठ अरुण कुमार सिंह, सनोज कुमार सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, चंदन सिंह, सुमित सिंह, श्रवण सिंह, बालमुकुंद कुमार सिंह के द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाकर गांधी जी को याद किया गया ! मौके पर हरिबंश सिंह, आयुष कुमार, आनंद कुमार, प्रिंस सिंह, सचिन सिंह, नीतीश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, अन्य युवाए/छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे !

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *