मनिहारी/मो॰ जैद
मनिहारी-कटिहार मुख्य सड़क मार्ग पर कुतुबपूर गाँव के समीप तीन बाइक सवार की हुई दुर्घटना। मनिहारी गंगा स्नान करके कटिहार की ओर जा रहा था। इसी बीच कुतुबपूर सीज टोला के पास बाइक अनियन्त्रित होके रोड से नीचे गिर गया जिसमें तीनों बाइक सवार को गंभीर रूप से चोटे आई।
जिसमें विशाल कुमार यादव पिता आलोक यादव,मोनू कुमार यादव पिता गोपाल यादव,मिथुन कुमार यादव पिता भीम यादव जो कि तीनों कटिहार बरमसया वार्ड संख्या 12 का रहने वाला है।वही मौके पर मनिहारी पुलिस ए एस आई ओमप्रकाश महतो ने पहुँच कर तीनों को मनिहारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया
जहां उपस्थित डॉक्टर बृजेश उसका ईलाज किया। वही इनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।और तीनों को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Leave a Reply