मनिहारी/ मो॰ जैद
मनिहारी के कुटी स्थित गंगा नदी पर 13 वर्षीय काजल कुमारी पिता रंजीत कुमार की डूबने से हुई मृत्यु। मनिहारी अपनी मौसी के घर भाई को राखी बांधने आयी थी। वही गंगा स्नान करने के दौरान मनिहारी के कुटी स्थित गंगा में डूब गई, काजल कुमारी के साथ एक और लड़की हिना कुमारी को स्थानीय बादल कुमार लकी पासवान ने हिना को डूबने से बचा लिया । जिसके बाद उनलोगों ने काजल कुमारी को भी बचाने कि कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाए और काजल कुमारी डूब गई। वही इस घटना की खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और गंगा किनारे लोगों की भीड़ जुट गई।
जानकारी मिलते ही समाज सेवी करण मानस, अंचलाधिकारी राजेश रंजन, और थाना से एसआई विमलेश कुमार ने तुरंत गोताखोरों को लेकर गंगा पहुचें और डूबी लड़की काजल को ढूंढने का प्रयास किया गया।मौके पर एसडीआर एफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर सर्च अभियान चला कर ढूंढना शुरू किया, कुटी गंगा घाट पर काजल के परिजनों का रो रो कर हालत खराब है। वही घटना स्थल पर उपस्थित लोगों के आंखे नम हो गई।
वही करीब 6 घण्टे चलें सर्च अभियान के बाद काजल का शव को गंगा नदी से खोज कर निकाला गया, और शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।