भवानीपुर:-बमबम यादव
सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर से मरीज को उसके घर छोड़कर वापस लौट रहा एम्बुलेंस पुल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया | इस दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक बलराम ठाकुर और ईएमटी सलमान गंभीर रूप से जख्मी हो गए | स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी भवानीपुर पहुँचाया गया | जहाँ दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उचित इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। बताया जाता है
की मंगलवार की देर रात्री भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल से एक मरीज को छोड़ने एम्बुलेंस चालक रायपुरा गया था | रायपुरा से वापस लौटने के दौरान एम्बुलेंस चालक अपना नियंत्रण खो दिया और जाबे पुल के रेलिंग में टक्कर मार दिया | स्थानीय लोगों ने बताया की एम्बुलेंस चालक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी और वह नशे में धुत्त था | नशे में होने की वजह से एम्बुलेंस चालक ने पुल के रेलिंग में टक्कर मार दिया
टक्कर लगने से एम्बुलेंस में सवार ईएमटी सलमान का हाथ टूट गया | जबकि चालक बलराम ठाकुर के पैर में गंभीर चोट आई है | स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह दोनों को एम्बुलेंस से बाहर निकाला गया और दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर पहुँचाया गया | जहाँ दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया |