मसूरिया सड़क झील में तब्दील आवागमन में होती है परेशानी

 

IMG 20220816 WA0048  

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-प्रखंड के मसूरिया गांव जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे नाली नही रहने के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.हल्की बारिश होते ही गांव की सड़कें हीं नहीं बल्कि एक जिले को दूसरे जिले में मिलाने वाली मुख्य सङक भी  तालाब में बदल जाती है. इससे लोगों को आवागमन में समस्या होती है. सब कुछ देख कर भी जिम्मेदार मामले से अंजान बने हुए हैं.गौरतलब है कि बनमनखी प्रखण्ड अंतर्गत मसुरिया स्थित टीवीएस शोरूम के पास हल्की बारिश होते ही आसपास का क्षेत्र तालाब बन जाता है.यह सङक किसी गांव की नहीं बल्की पूर्णियां जिले को अररिया जिले से जोङने वाली मुख्य सङक है.जो अभी तालाब में तब्दील है.पैदल चलने वालों को इस गंदे पानी के तालाब से होकर ही गुजरना पङता है.

IMG 20220803 WA0013  

बाईक, स्कूटर,टैम्पू चालक कई बार दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है.पानी रहने की वजह से उस जगह पर बङे बङे गड्ढे बन गए है जो पानी रहने के कारण दिख नहीं पाता और दुर्घटना के शिकार हो जाते है.जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को मजबूरन उसी पानी में से आना जाना पड़ रहा है. लोगों की माने तो कुछ दूर तक नाली का निर्माण नहीं है और यहां दोनों किनारों की भूमि ऊंची होने से  सड़क काफी नीची हो गई. इससे हल्की सी बारिश होते ही सड़क पर घुटने तक पानी भर जाता है.लोगों ने बताया कि इस जगह पर नाली नहीं है तो यह समस्या है और जहां नाली बनी भी है वहां भी जलभराव व गंदगी की समस्या बरसात में बन जाती है

IMG 20220803 WA0019  

.क्योंकि गांव की नालियों की नियमित सफाई नहीं कराई जाती इससे वह पट चुकी है. कुछ स्थानों पर तो कुछ ग्रामीणों ने नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा है. लोगों ने अपने दरवाजे के सामने नाली को पाट लिया है. इससे भी पानी का निकास अवरुद्ध है.बरसात में समस्या भयावह हो जाती है और लोगों का राह निकलना मुश्किल हो जाता है. जिम्मेदारों की उपेक्षा का परिणाम भुगत रहे ग्रामीण जलभराव के बीच से होकर निकलने को मजबूर होते हैं.

See also  अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बिहार प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण

Leave a Comment