महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कांग्रेस देश में बढ़ते महंगाई को लेकर आज विरोध प्रदर्शन खर रही है. विपक्ष पर जांच एजेंसियों की लगातार जारी कार्रवाई के बीच कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों को मुद्दा बना सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है. आंदोलन की शुरुआत आज से की गई है. इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन मार्च पर निकले. लेकिन पुलिस ने रास्‍ते में ही उन्‍हें रोक दिया है. इस कारण से पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई है. पुलिस ने कई कांग्रेस नेता को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि अगली कड़ी में नौ अगस्त से प्रत्येक जिला में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75-75 किमी की पद यात्रा करेंगे. नौ अगस्त से प्रारंभ होने वाले आंदोलन में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल होंगे. 15  अगस्त  को तिरंगा यात्रा के साथ आंदोलन समाप्त होगा.

 कांग्रेस का मानना है कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में आज त्राहिमाम की स्थिति है. पेट्रोल-डीजल  की कीमतें भले ही कुछ समय से स्थिर हों लेकिन महंगाई चरम पर पहुंच गई है.

The post महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक appeared first on Live Cities.

Leave a Comment