मनीष कुमार / कटिहार।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कटिहार में भी प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च निकालकर महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला। स्थानीय नगर भवन परिसर से प्रतिरोध मार्च शहर के विभिन्न चौक – चौराहे होते हुए समाहरणालय में आकर समाप्त हो गई। इस प्रतिरोध मार्च में राजद के अलावा कांग्रेस, सीपीआई, माले,सीपीएम सहित अन्य दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं महागठबंधन के नेताओं द्वारा समाहरणालय के मुख्य द्वार के समक्ष एक सभा का आयोजन कर
महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभा का नेतृत्व राजद के प्रधान महासचिव भोला पासवान ने किया जबकि मंच संचालन युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने किया। मौके पर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि लगातार महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार बढ़ती चली जा रही है और सरकार लोगों को सिर्फ जाति के नाम पर बांटने में लगी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से हर विभाग में फेल नजर आ रही है। वहीं पूर्व विधायक नीरज कुमार यादव ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना पैसा दिए आम लोगों का कोई काम नहीं होता भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, जिसे सरकार भी नहीं रोक पा रही है। पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ० रामप्रकाश महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने वायदा किया था कि पंद्रह – पंद्रह लाख रुपया सभी के खाते में भेजे जाएंगे और अब उल्टा जनता के ऊपर ही महंगाई थोप कर पैसा वसूला जा रहा है। राजद के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है एक तरफ जहां महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, अब खाने के सामग्री से लेकर दूध तक में जीएसटी लगा देना काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब जल्द ही जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
युवा अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने वायदा किया था कि दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा मगर अब ऐसा समय आ गया है कि बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहे हैं और यह सरकार ना तो युवाओं को रोजगार दे रही है और ना ही महंगाई कम कर रही है जिससे युवाओं में भी काफी आक्रोश है। मौके पर महागठबंधन के तारकेश्वर ठाकुर, इशरत परवीन, तौकीर आलम, मनोहर प्रसाद यादव, आशु पांडे,जूही महबूबा, विजय यादव, कुंदन यादव, विनोद शाह,शेरू यादव, वासुलाल,अनवर आलम, प्रेम राय, अफताब अलम, कंचन दास, अंबु यादव,अल्तमश दीवान, धनंजय ठाकुर, आजम साहब, राजेश मंडल, फिरोज कुरेशी, आनंद राज, शाह फैजल, सहित महागठबंधन के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता इस प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए।