महंगे शौक पूरा करने के लिए अपराध में कदम हथियार के साथ 5 गिरफ्तार

 

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे पांच अभियुक्तों को एक देसी पिस्टल और एक देसी कट्टा व 13 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल प्राणपुर पुलिस बड़े अपराध को होने से रोक कर सफलता हासिल किया है।  प्राणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस्तौल चौक के समीप लूटपाट एवं डकैती की योजना कुछ अपराधी बना रहे है। गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर थाना अध्यक्ष अमजद अली के द्वारा टीम गठित कर मौके वारदात पर पहुंचकर घेराबंदी कर पांच अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया

जिसमें कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। जिसकी तलाश जारी है। फिलहाल पकड़ाऐ हुए पांचों युवकों के पास तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में इन लोगों के पास से  एक पल्सर बीआर 39 एई 3145 एक अपाची बीआर 39 एएफ 0299 एक पल्सर बिना नंबर की, 7 मोबाइल एक पिस्टल एक देसी कट्टा 13 गोली बरामद किया गया। बताया जाता है कि पांचों युवक अपराधिक तत्वों के हैं एवं पुलिस को पूछताछ पर यह खुलासा हुआ कि सभी अपराधिक प्रगति के हैं नशे की लत एवं महंगे एवं नाजायज खर्च को पूरा करने के लिए आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में अपराध को अंजाम देते हैं। इनमें से कुछ पर पहले भी अपराधिक मामला दर्ज है

मिली जानकारी के अनुसार जोनिया गांव के प्रभात कुमार पिता महेंद्र कुमार व मनिया गांव के अमन कुमार साह पिता बिनोद साह के कमर से जिंदा कारतूस के साथ लोडेड पिस्टल बरामद किया है। वही प्राणपुर थाना क्षेत्र के पांकी गांव के सचिन कुमार पिता योगेंद्र मंडल ,जोनिया गांव के सोनू कुमार पिता संतोष कुमार, मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा गांव निवासी प्रदीप कुमार पिता भोला मंडल अपराध के धटना में शामिल है। सभी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *