महज कुछ ही घंटों में ही मंदिर में चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार

मनीष कुमार / कटिहार ।

शहर के मिर्चाईबारी चौक स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले चोर को सहायक थाना पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात सार्वजनिक हनुमान मंदिर के दान पेटी से चोर ने दान पेटी उखाड़ कर उसमें रखे पैसे की चोरी कर ली। जिसके बाद सहायक थाना पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के निर्देश पर सहायक थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गईं।

 जिसके बाद महज कुछ ही घंटे में शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शातिर चोर का नाम भोला तांती  है जो कि छिट्टा बाड़ी का रहने वाला हैं। हालांकि दान पेटी में महज ₹850 थे। लेकिन पुलिस ने तफ्तीश के बाद शातिर चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। साथ ही नगद ₹350 भी बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार शातिर चोर ने भी अपना गुनाह स्वीकार करते हुए कहा कि उसने नशे के लिए चोरी किया था। 

पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के अंदर चोर को पकड़ कर साबित कर दिया कि पुलिस अगर चाहे तो अपराधी के चेहरा बेनकाब होने में देर नहीं लगते हैं।  इस छापेमारी दल में पीएसआई सोनू कुमार,आलोक कुमार राय, गुड्डू कुमार, फुलेनदर कुमार एवं टाइगर मोबाइल शामिल थे।

Leave a Comment