महज ₹10,000 देकर अपने घर ले जाएं Honda Activa 125 – मिलेगी 60Km की दमदार माइलेज..

डेस्क : भारतीय मार्केट में स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। बीते महीने के जारी रिकॉर्ड में इसकी बिक्री बहुत ही बंपर हुई थी, इतना ही नहीं इसकी इतनी तगड़ी बिक्री हुई थी कि होंडा ने रिटेल सेल में हीरो को भी पछाड़ दिया था।

होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर एक पावरफुल मॉडल है और इसके 3 वेरिएंट है। यदि, आप भी इस दिवाली किसी स्कूटर की अपने घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आप अपने घर होंडा एक्टिवा 125 भी ला सकते हैं।

होंडा एक्टिवा 125 के 3 शानदार वेरिएंट्स में से कोईभी वेरिएंट आपकी पसंद का केवल 10,000 रूपए की डाउनपेमेंट के साथ घर ला सकते हैं। जिसके बाद आपको अपने स्कूटर पर कितना लोन लेना होगा ईएमआई कितनी रहेगी और ब्याज दर क्या होगा, ये डिटेल्स हम आपको बताते हैं।

भारत में होंडा एक्टिवा 125 3 शानदार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, और ऑन रोड लाते लाते इसकी कीमत 88,207 रुपये से लेकर 96,037 रुपये तक की पड़ेगी। Activa 125 में 124 cc का इंजन दिया गया है, जो कि 8.29 पीएस की पावर और 10.3 न्यूटन तक टॉर्क जेनरेट करने की। क्षमता रखता है। होंडा एक्टिवा 125 आपको 50 से 55 kmpl तक का देगा। इस बेस्ट सेलिंग स्कूटर का मुकाबला सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और यामाहा के पॉपुलर स्कूटर से है।

होंडा एक्टिवा 125 ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 76,025 रुपये से लेकर 88,207 रुपये के बीच है। केवल 10 हजार रुपये के डाउनपेमेंट कर इस स्कूटी को फाइनैंस करा सकते हैं। बाइक देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, 10 हजार डाउनपेमेंट के बाद आपको 78,207रुपये लोन मिलेगा और फिर 9 ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 3 साल तक के लिए 2,487 रुपये ईएमआई के दर से चुकाना होगा। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 11,325 रुपये ब्याज लग देना पड़ेगा।

See also  मुजफ्फरपुर के चर्चित ICICI बैंक लूट कांड का पर्दाफाश, साढ़े 6 लाख नगदी के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

होंडा एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 79,693 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 92,211 रुपये के बीच है। 10 हजार की डाउनपेमेंट से आप इसे घर ला सकते हैं। बाइक देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 10 हजार डाउनपेमेंट के बाद आपको 82,211 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 3 साल तक के लिए 2,614 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 11,893 रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Leave a Comment