महज 1 लाख देकर अपने घर ले आएं Tata Punch – देखिए दमदार माइलेज और फीचर्स..

डेस्क : Tata Motors की किफायती SUV टाटा पंच की भारत में जबरदस्त बिक्री हो रही है। आप भी अगर इन दिनों कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स वाली एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह काफी आसान है, क्योंकि टाटा पंच को आपबस एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आपको पंच के बेस मॉडल Tata Punch Pure या Tata Punch Adventure पर लोन मिल जाएगा और आप फिर किस्त भरते रहें। देखें सारी डिटेल।

Tata Motors ने सस्ती SUV खरीदने वालों के लिए टाटा पंच के रूप में बेहतरीन ऑप्शन पेश किया है, जिसकी पिछले कुछ महीनों से बंपर बिक्री हो रही है। ऐसे में आप भी इन दिनों कम कीमत में अच्छी और मजबूत कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो टाटा पंच आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। आप पंच को आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस करा सकते हैं। टाटा पंच को को महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर घर ला सकते हैं। उसके बाद एक निश्चित ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन मिलेगा और फिर एक निश्चित राशि हर महीने ईएमआई के रूप में देकर लोन चुका सकते हैं।

बेस मॉडल की कीमत 5.93 लाख रुपये से शुरू :

बेस मॉडल की कीमत 5.93 लाख रुपये से शुरू : Tata Punch को भारत में Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिम लेवल के साथ ही काजीरंगा एडिशन समेत कुल 22 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5.93 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये (ex showroom) तक है। 1199 cc के पेट्रोल इंजन वाली यह माइक्रो एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। टाटा पंच की माइलेज 18.97 kmpl तक की है।

See also  मुहर्रम के अवसर विधि व्यवस्था को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

देखने में काफी पावरफुल :

देखने में काफी पावरफुल : Tata Punch के बेस मॉडल पंच प्योर की एक्स शोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये और ऑन रोड प्राइस 5,52,567 लाख रुपये है। अगर आप एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई) के बाद टाटा पंच प्योर को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 5,52,567 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 11,470 रुपये किस्त देना होगा। टाटा पंच प्योर वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर करीब 1.36 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Tata Punch Festival सीजन में मचाएगी धमाल :

Tata Punch Festival सीजन में मचाएगी धमाल : Tata Punch एडवेंचर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 7,54,59 लाख रुपये है। पंच एडवेंचर को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की EMI) करने के बाद फाइनैंस कराते हैं तो कार देखो EMI calculator के मुताबिक आपको 6,54,59 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 3,588 रुपये किस्त देना होगा। टाटा पंच एडवेंचर वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर करीब 1.61 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Leave a Comment