महज 5 घंटे में Patna से पहुंचेंगे New Delhi – 200 Km की रफ्तार से दौड़ेगी नई Vande Bharat Express..


डेस्क : देश में इस समय 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली ये तीसरी ट्रेन है. इस श्रेणी की पहली ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर भी चलाई गई, जबकि ट्रेन दूसरी नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा रूट पर चल रही है. वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 180 KMPH बताई जा रही है.

कहा जाता है कि यह ट्रेन 200 Km की रफ्तार से भी जा सकती है. गति और आरामदायक यात्रा के मामले में यह ट्रेन कितनी ताकतवर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया भी जा सकता है कि तीसरी यानि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने ट्रायल के दौरान महज 52 सेकेंड में 100 Kmph की रफ्तार पकड़ ली. और बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड टूट गया.

आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन इस रफ्तार को हासिल करने में कुल 54.6 सेकेंड का समय लेती है. कई रिपोर्ट्स में ये अंदाजा लगाया जा रहा कि अगले साल तक बिहार में भी यह ट्रेन दौड़ सकती है. दरअसल, इंडियन रेलवे की अगले साल 15 अगस्त तक 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनाने की योजना और यही वजह है कि कयास लगाया जा रह है की नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *