पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा: एनडीए छोड़ महागठबंधन से हाथ मिलाकर बिहार में सत्ता परिवर्तन करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का राजद नेताओं ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है. राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से धमदाहा अनुमंडल कार्यालय के समीप रंग-गुलाल लगाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, वामपंथी पार्टी, हम एवं अन्य पार्टियों के नेताओं को बधाई दी है.
राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय् रजक ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही थी. बिहार को उसका वाजिब हक नहीं दे रही थी. मोदी की नीति फूट डालो और राज करो की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात को सही समय पर समझकर लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए उचित निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार विकास की नई लकीर खींचेगी. जिसको बिहार के सम्मानित नेता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव के जोड़ी ने नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि देश के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हमेशा बिहारी, बिहार एवं देश के हित में धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक सदभाव एवं संविधान की रक्षा के लिए निर्णय लेते रहे हैं.
मौके पर राजद जिला प्रधान महासचिव पूर्णिया रघीर कुमार राणा ,राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय रजक , उपाध्यक्ष दिनेश यादव, पंचायत समिति सदस्य फंटुस यादव, सचिव आरसी आलम, विजय यादव, संतोष यादव, गगन पासवान, मो. जसीम, बिलाश मंडल, मोहन चंद, अर्जुन निशाद, पैक्स अध्यक्ष प्रवीण यादव आदि मौजूद थे.