महागठबंधन की सरकार बनने से पेट में दर्द हो रहा, अपने प्लान में फेल होने पर तिलमिलाने लगे, डिप्टी CM तेजस्वी का भाजपा पर प्रहार

लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को नहीं तोड़ पाए और अपने प्लान में फेल होने पर तिलमिलाने लगे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है,जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. वहीं सीबीआई-ED की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चुनौती देते देते हुए कहा कि ED-CBI से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. जितना दम लगाना है लगा लें. साथ ही उन्होंने कहा कि हम तो सीबीआई ED को न्यौता देते हैं कि आओ मेरे घर में दफ्तर खोल लो.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी को नहीं तोड़ पाए और अपने प्लान में फेल होने पर बीजेपी के नेता तिलमिलाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृव की ओर से बिहार बीजेपी के नेताओं को टास्क दिया गया था. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृव ने नेताओं से कहा कि हमने तुम्हें नीतीश जी को खत्म करने का काम दिया था. समाजवादी, क्षेत्रीय दलों को खत्म करने का काम दिया था. विधायकों को तोड़ने का खरीदने का, तुमने वह काम क्यों नहीं किया. उससे नाराज होकर इन लोगों को झाड़ पड़ा है. जब झाड़ पड़ा है तो हाथ से लेकर सब हिल डोल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि 2015 में जब सरकार में आने का मौका मिला तब हमलोगों ने 18 महीने में ही खूब किया हमारे किसी भी मंत्री पर एक भी दाग नहीं लगा.

See also  जन अधिकार पार्टी के राजभवन मार्च में प्रदेशभर से शामिल हुए

क्या तेजस्वी यादव को सीबीआई-ED से डर नहीं लगता है?. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम पहली बार विधायक बने, डिप्टी सीएम बने जब हम बिहार के लिए काम कर रहे थे. जब नए-नए थे तब सीबीआई के लोगों ने मुकदमा किया. कितने साल हो गए, क्या हुआ, कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ गलती किए होते तो कोर्ट सजा दे ही ना देती. खैर इस चीज पर हमको टीका टिपण्णी नहीं करना है. इ सब मुकदमा किया, जब मेरा मूंछ भी नहीं हुआ था, जब हम क्रिकेट खेलते थे. हमने क्या गलत काम किया. साथ ही तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों को चुनौती देते हुए कहा कि हम तो सीबीआई ED को न्यौता देते हैं कि आओ मेरे घर में दफ्तर खोल लो. तब जाकर शांति होगी अगर उससे भी शांति नहीं मिली तो हम क्या कर सकते हैं.

बीजेपी के लोग आरजेडी के विधायाकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे?. इस सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में क्या हो रहा है, आप लोगों को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग जनता के लिए चिंतित रहते हैं. काम में विश्वास करते हैं. जबकि बीजेपी हमेशा तोड़ने का काम करती है. कई राज्यों में क्या हुआ है, देख नहीं रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि जो डरेगा उसके पीछे सीबीआई, इनकम टैक्स लगा दो और जो बिकेगा उसके लिए रकम फिक्स कर दीजिए. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने एक-एक कर सारी बातों को आप लोगों के सामने बताया ही है. आज बिहार के हर जनता के चहरे पर मुस्कान है.

See also  एक वनकर्मी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दिया।

तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि गठबंधन टूटने से एक दिन पहले बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव लगातार आपको फोन कर रहे थे. इस पर तेजस्वी यादव ने इसका जवाब तो नहीं दिया लेकिन साफ तौर पर यह कहा कि अब हमारे नेता नीतीश कुमार हैं. महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं और नीतीश कुमार जिस तरह से महागठबंधन को चलाएंगे, उस तरह से सारी बातें होंगी. इससे पहले तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है कि वे हर बिहारवासी की उम्मीदों पर खरे उतर सकेंगे. गरीबों की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. वहीं डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते ही तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि राज्य में एक महीने के भीतर युवाओं के लिए बंपर नौकरियां निकाली जाएंगी.

The post महागठबंधन की सरकार बनने से पेट में दर्द हो रहा, अपने प्लान में फेल होने पर तिलमिलाने लगे, डिप्टी CM तेजस्वी का भाजपा पर प्रहार appeared first on Live Cities.

Leave a Comment