महागठबंधन सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश का पहला जनता दरबार आज, इन विभागों की सुनेंगे शिकायतें

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार का पहला जनता दरबार आज आयोजित हो रहा है. मुख्यमंत्री महीने के पहले सोमवार को पुलिस और भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें सुनते रहे हैं और इन दोनों से संबंधित सबसे अधिक शिकायत जनता दरबार में पहले भी आती रही है. हालांकि कोरोना के समय मुख्यमंत्री सीमित संख्या में ही लोगों को जनता दरबार में बुला रहे हैं, आज भी जनता दरबार में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है.

मुख्यमंत्री आज जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग,निगरानी विभाग, खान भूतत्व विभाग तथासामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायत सुनेंगे. जनता के दरबार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और संबंधित विभाग के मंत्री के साथ सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री लोगों की शिकायत सुनने के बाद ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं का निदान करने की कोशिश भी करेंगे. इस बार जनता दरबार का कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में हो रहा है. जिसमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं .

आपको बता दें कि जिन्हें जनता दरबार में बुलाया जा रहा है, उनका पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाता है और उनका वैक्सीनेशन भी किया जाता है. कोरोना जांच नेगेटिव आने के बाद ही उनकी एंट्री होती है. जिला प्रशासन अपने जिले से विशेष वाहन से जनता दरबार में लोगों को लाते हैं और उन्हें पहुंचाते भी हैं. 

The post महागठबंधन सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश का पहला जनता दरबार आज, इन विभागों की सुनेंगे शिकायतें appeared first on Live Cities.

See also  श्रीनगर काली मंदिर में दानपेटी जेवर साउंड की चोरी

Leave a Comment