बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड सहित कटिहार को बाढ़ की विभीषिका से राहत दिलाने के लिए सरकार ने महानंदा नदी पर महानंदा बेसिन परियोजना की योजना की शुरुआत की है। मगर इस परियोजना को स्थगित करने के लिए बायसी के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान लगातार अलग-अलग पंचायतों में जाकर बैठक कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं
कि महानंदा बेसिन परियोजना का निर्माण से लोगों को किस प्रकार से नुकसान ही नुकसान होने वाला है। महानंदा के बांध के अंदर 500 मीटर की जमीनें अधिकृत कर लिया जाएगा और बहुत ही कम राशि उनके एवज में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांध के अंदर बसने वाले गांव पूरी तरह से जलमग्न हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों का खेती करने का जमीन विलीन हो जाएगा
अर्थात इस परियोजना का किसी नजरिए से बायसी अनुमंडल मुख्यालय के लोगों को लाभ नहीं होगा। इसीलिए इसे स्थगित करने के लिए लोगों की सहमति होनी चाहिए इस पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने समर्थन देते हुए योजना को स्थगित करने हेतु पूर्व मंत्री के इस अभियान को समर्थन देने को तैयार हैं।