महानगर जदयू अध्यक्ष पद के लिए 9 प्रत्याशी अंतिम समय तक डटे रहे

 

IMG 20221120 WA0073  

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

रविवार को पूर्णिया महानगर जनता दल यू कि जिला सांगठनिक चुनाव पूर्णिया शहर के अंबेडकर सेवा सदन भवन में संपन्न हुई l राज निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्णिया महानगर के जिला पर्यवेक्षक प्रभात रंजन झा एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ l इस चुनाव में पूर्णिया महानगर के 7 सेक्टर अध्यक्ष सहित 105 सेक्टर डेली गेट सदस्यों ने चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लियाl कुल 9 उम्मीदवारों ने महानगर जिला अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन भरा, सभी प्रत्याशी अंतिम तक चुनाव मैदान में डटे रहे 

IMG 20221108 WA0144  

नामांकन के उपरांत आपसी सहमति हेतु सभी अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को किसी एक नाम पर सहमति बनाने हेतु विचार विमर्श करने को कहा गया l नामांकन करने वालो में शिव कुमार चौधरी, रजनीश कुमार सिंह, राजेश कुमार केसरी, सूरज कुमार वर्मा, अविनाश कुमार, कमाल अख्तर, मनोज कुमार विश्वकर्मा, मुरारी प्रसाद सिंह, साजन कुमार चौरसिया के नाम प्रमुख है, जिनके नाम का प्रस्ताव पटना राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा गया है l वही कुछ सेक्टर अध्यक्षो ने गुप्त मतदान की बात कही तो कुछ ने हाथ उठाकर मतदान करने की बात कही परंतु किसी एक नाम पर सहमति नहीं हो पाई 

IMG 20221019 WA0141  

निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सभी प्रत्याशियों ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए शीर्ष नेतृत्व को महानगर अध्यक्ष के लिए अधिकृत कर दिया हैl सभी सेक्टर डेलीगेट सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में अगर यहां चुनाव होता है तो दलहित में सही प्रतीत नहीं होता है l चुनावी कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के अजय कुमार दास, अमर झा, अविनाश कुशवाहा, विजय सिन्हा मोहम्मद इस्लाम संजय रजक दिलीप दास सहित कई पार्टी के गणमान्य लोग मौजूद रहे l

See also  स्मार्ट मीटर हुआ ब्लास्ट लगी आग 40 हजार के कपड़े जले

Leave a Comment