महानन्दा बेसिन कार्य मे तेजी ग्रामीणों का विरोध शुरू

 

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र के गांगर पंचायत के तेलंगा मालोपाड़ा मे महानंदा बेसिन कार्य को रोकने लिए लोगों ने जमकर  विरोध किया। बताते चले कि बंडाल के कार्य मे तेजी करते हुए मंगलवार को गांगर पंचायत के मालोपाड़ा तेलंगा मे इंजीनियर द्वारा जमीन की मापी की जा रही है। नापी के बाद जगह जगह लोगों के घरों में अधिग्रहण हेतु लाल निशान लगाया जा रहा है। वही अधिकारियों द्वारा किये जा रहे इस कार्य से लोगों मे भय पैदा होने लगा है।  वही स्थानीय लोग अब पूरी तरह से इसके विरोध में उतर आए है

वही काफी संख्या मे स्थानीय लोग वहा जुट गए और सभी एक साथ मिलकर बंडाल कार्य का विरोध किया। वही स्थानीय महिलाओं ने कहा कि हम लोगों के विरोध करने पर सरकारी कर्मचारी जमीन के बदले रुपए का लाचल देकर हम सब  को शान्त करने का प्रयास कर रहा है। वही विधायक प्रतिनिधी अहमद रजा सिमनानी ने कहना है कि बंडाल के कार्य मे काफी तेजी देखी जा रही है आज यहा जगह माप कर चिन्ह लगा कर चले गए है लेकिन हम सब इस बंडाल कार्य का मरते दम तक विरोध करेंगे

चाहे हम सब को जो भी करना होना जो भी लड़ाई लड़नी होगी हम सब लड़ेंगे। वही यहा के पूर्व वार्ड सदस्य उम्मीदवार मो. इजहार ने भी स्थानीय लोगों के साथ खड़े नजर आए और  उन्होंन बंडाल को रोकने के लिए तकरीबन सैंकड़ो स्थानीय  लोगों का हस्ताक्षर कर वहा आए कर्मचारी को एक लिखित आवेदन भी सोपा। इस मौके पर अहमद रजा सिमनानी, मोहम्मद इजहार अशरफ, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद कमरूल होदा, मोलाना तनजीद,मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद अलिजान के साथ साथ काफी संख्या स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने जम कर बंडाल का विरोध किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *