महानन्दा बेसिन का कार्य न होना स्थानिय विधायक की लापरवाही: अख्तरुल इमान

 

IMG 20221103 WA0155  

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णियाँ: आज गुरुवार को इत्तेहादुल मुस्लिमीन की पार्टी के अमोर विधायक अख्तरुल इमान डगरूआ प्रखंड के बभनी पंचायत के चना बाड़ी में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें चन्ना बारी के एक जाति के ही लोग आदिवासी मौजूद रहे। उसके बाद विधायक अख्तरुल इमान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

IMG 20221006 WA0145  

उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में बाढ़ कटाव की समस्या सीमांचल में हो रहे हैं, सरकार का नजर इस पर नहीं पड़ रहा है।उनके बाद मरहूम तस्लीमुद्दीन का ड्रीम प्रोजेक्ट महानंदा बेसिन पर काम करना था, लेकिन आज तक स्थानीय विधायक काम नहीं करा पाये। उसके बाद अख्तरुल इमान साफ-साफ कहा कि सत्ता में रहने के लिए सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन जमीन पर कोई काम नही

IMG 20220923 WA0001  

 

उसके बाद आदिवासी परिवार के बारे में हक और हुकूक पर बात कहा की हमारे जंगलों में रहने वाले आदिवासी का बड़ा नुकसान होने वाला है,इसका विरोध करना चाहिए। वही महंगाई और बेरोजगारी पर कहां की जिस तरह से जीएसटी सरकार लगा दिया है। एक गरीब परिवार जिसको खाने के लिए एक समय के लिए सोचना पड़ता है। लेकिन सरकार उस पर टैक्स बांध दिया है। इस तरह से कब तक गरीब लाचार के साथ सरकार अन्याय करेंगे।

See also  खुशखबरी! अब स्टूडेंट्स को बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का Loan, जानें – कैसे करें अप्लाई..

Leave a Comment