महानन्दा बेसिन का कार्य न होना स्थानिय विधायक की लापरवाही: अख्तरुल इमान

 

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णियाँ: आज गुरुवार को इत्तेहादुल मुस्लिमीन की पार्टी के अमोर विधायक अख्तरुल इमान डगरूआ प्रखंड के बभनी पंचायत के चना बाड़ी में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें चन्ना बारी के एक जाति के ही लोग आदिवासी मौजूद रहे। उसके बाद विधायक अख्तरुल इमान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में बाढ़ कटाव की समस्या सीमांचल में हो रहे हैं, सरकार का नजर इस पर नहीं पड़ रहा है।उनके बाद मरहूम तस्लीमुद्दीन का ड्रीम प्रोजेक्ट महानंदा बेसिन पर काम करना था, लेकिन आज तक स्थानीय विधायक काम नहीं करा पाये। उसके बाद अख्तरुल इमान साफ-साफ कहा कि सत्ता में रहने के लिए सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन जमीन पर कोई काम नही

 

उसके बाद आदिवासी परिवार के बारे में हक और हुकूक पर बात कहा की हमारे जंगलों में रहने वाले आदिवासी का बड़ा नुकसान होने वाला है,इसका विरोध करना चाहिए। वही महंगाई और बेरोजगारी पर कहां की जिस तरह से जीएसटी सरकार लगा दिया है। एक गरीब परिवार जिसको खाने के लिए एक समय के लिए सोचना पड़ता है। लेकिन सरकार उस पर टैक्स बांध दिया है। इस तरह से कब तक गरीब लाचार के साथ सरकार अन्याय करेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *