मनीष कुमार / कटिहार।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी सह उपमहापौर प्रत्याशी अधिवक्ता भास्कर सिंह ने लोक आस्था के महापर्व छठ में नगर निगम क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों पर मूलभुत जरूरतों और समस्याओं तथा डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सात सूत्री मांगों से संबंधित एक आवेदन नगर आयुक्त महोदय को अपने सहयोगियों के साथ दिया,तथा इस आवेदन के माध्यम से अधिवक्ता भास्कर सिंह ने मांग किया कि नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न छठ घाटों पर पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए
हर घाट पर गोताखोरों की व्यवस्था की जाय,घाटों पर उचित साफ सफाई तथा घाटों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति, छठ घाटों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था,असामाजिक तत्वों से घाटो एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा, डेंगू एवं मलेरिया के आतंक को ध्यान में रखते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र में नियमित फागिंग मशीन से दवाइयों का छिड़काव,प्रत्येक वार्ड एवं मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने जिससे कि उचित रोशनी की व्यवस्था हो सके तथा निगम क्षेत्र में अवस्थित बाजारों जहां छठ पूजा सामग्री की बिक्री होती है उससे सटे मोहल्ले के उचित साफ- सफाई की व्यवस्था की जाए
क्योंकि बाजार से सटे मोहल्ले में जाम के कारण पूरे पर्व के अवसर पर साफ – सफाई की व्यवस्था नहीं हो पाती और बाजारों के बगल में बसे मोहल्ले लोक आस्था के महापर्व छठ जैसे पर्व पर गंदगी की समस्या से जूझने के लिए मजबूर हो जाते हैं इन सारी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता भास्कर सिंह ने नगर आयुक्त को अपना आवेदन दिया नगर आयुक्त महोदय ने भी इन सारी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सारे विषयों पर उचित व्यवस्था करने की बात कही एवं विश्वास जताया कि छठ पूजा में किसी भी तरह की कोई और व्यवस्था नहीं रहेगी। इस अवसर पर संजय सिन्हा,युवा नेता राजु पाठक, अविनाश गुप्ता,राहुल किशोर,पीयूष कुमार आदि मौजूद थे।