आज़ादी के अमृत महोत्सव से कोई अछूता न रह जाए और और समाज के हर कोई राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के उद्देश्य से आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संचालित रोटरी तथागत सहेली सेन्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं और लड़कियों के बीच मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता रखी गई जिसका थीम ही अमृत महोत्सव था । प्रशिक्षण केन्द्र के 20 प्रशिनार्थियो ने गालो पे तिरँगा बना इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दिए गए थीम पर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को मेहंदी से हाथों पे उकेरा ।
ज्ञातव्य हैं कि रोटरी तथागत के द्वारा संचालित रोटरी तथागत सहेली सेन्टर में लड़कियों और महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से न्यूनतम शुल्क में कंप्यूटर, सिलाई – कढ़ाई ,और सौंदर्य की प्रशिक्षण दी जाती हैं । 2015 से चल रहे इस संस्थान अभी तक सैकड़ो महिलाय प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व-रोजगार या किसी संस्थान में कार्य कर रही हैं ।
रोटरी तथागत ने पूरे जोश से आज़ादी की 75 वे साल के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाने की ओर अग्रसर है इसकड़ी में आज के इस कार्यक्रम को रखा गया ।
इस कार्यक्रम के परियोजना निदेसक रो0 सुंनीता रस्तोगी ने सभी प्रतिभागियो को आज़ादी की 75 वे साल की शुभकामना दी और इस प्रितियोगिता मे हिस्सा लेने के लिए आभार प्रकट किया । आज़ादी की अमृत महोत्सव को मनाने के लिए रोटरी तथागत की पूरी टीम कार्य कर रही है इस परियोजना के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 नीरज ने कहा कि रोटरी तथागत के द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के मानने की लिए पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
आज के इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियी ने पूरी तलीनता के साथ राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को खूबसूरती के साथ अंजाम दिया । इस प्रतियोगिता में शाज़िया मुमताज़ को प्रथम दिवांशी प्रिया को दूसरा और सिंम्पी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।
इसके अलावा रूबी कुमारी और लाडली कुमारी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। रो0 ममता कौशम्भी ,रो0 इंदु वर्मा ,रो0 सुधा गुप्ता, रो0 सजना जोसफ ,रो0 सुनीता राज ने सभीप्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पे रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ,सचिब रो0 परमेश्वर महतो, रो0 डॉ0 नीरज, रो0 हर्षित जैन रो0 आशीष रस्तोगी , रो0 विश्वप्रकाश के अलावा रोटरी सहेली सेन्टर के अनिता वर्मा, शाज़िया नवाब ,प्रति कुमारी उपस्थित थी । आये हुए सभी का धन्यवाद रो0 अमीत भारती के द्वारा किया गया ।