महिला की गला दबाकर हत्या 8 पर प्राथमिकी दर्ज


अमौर(पूर्णिया)।शम्भु कुमार राय  

अमौर(पूर्णिया)- जिलान्तर्गत अमौर थाना क्षेत्र के धुरपैली पंचायत के वार्ड नंबर 11 में एक महिला की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही अमौर पुलिस थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. वहीं मृतका के भैंसुर इदरीश के लिखित आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया है

दिए गए आवेदन में मृतका के भैंसुर इदरीश ने बताया कि उनके भाई मोहिब की पत्नी रुकैया उम्र 55 वर्ष रात्रि में घर में सो रही थी. अहले सुबह सुबह करीब 3:00 बजे गाँव के ही कुछ लोगो ने उसके घर हमला बोल दिया, जिसमे महिला की पिटाई की गई. जिसके बाद महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद सभी फरार हो गए

 आवेदक इदरीश ने आगे बताया कि मृतका के पति परदेस कमाने गया हुआ है. उन्हें एक बड़ा पुत्र है जो गूंगा है. तथा दूसरा छोटा पुत्र है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि मृतका के भैसूर के लिखित आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए 8 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं .जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ,पीएसआई सुमन कुमारी ,स अनि नितरजन, अवधेश राम ,इस्लामुद्दीन सदल बल के साथ मौजूद थे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *