महिला ने वीडियो बनाकर दे दी जान परिजन पति पर लगा रहे आरोप

 

IMG 20220927 WA0150  

किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

उत्तराखंड के कोटद्वार में महिला की हुई मौत से नाराज लोगो ने आज किशनगंज शव पहुंचने के बाद सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है।दरअसल पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने बीते दिनों आत्महत्या कर लिया था लेकिन उसे पूर्व उसने एक वीडियो बना लिया था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। आज जब मृतिका का शव उसके गांव मृधन डांगी पहुंचा तो ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और कारवाई की मांग करने लगे

IMG 20220916 WA0082  

बता दे की आक्रोशित लोगों ने बहादुरगंज दिघलबैंक सड़क पर जनता मृधन डांगी के निकट शव रखकर जाम कर दिया है। दरअसल बहादुरगंज के सोमेश्वर पंचायत की रहने वाली यासमीन की शादी 8 साल पहले उसके माता-पिता ने धूमधाम से जिले के ही दिघलबैंक प्रखंड के कच्चू नाला निवासी अशफाक आलम से की थी।शादी के बाद पति पत्नी उत्तराखंड के कोटद्वार में रहते थे। जहा बीते दिनों पति की प्रताड़ना से तंग आकार यास्मीन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी।बता दे की यासमीन ने अपनी जान देने से पूर्व रो रो कर बताया था कि उसे दहेज के लिए मारा पीटा जाता था और अपने पति पर उसने कई गंभीर आरोप लगाए थे

IMG 20220913 WA0001  

इस बात से अनभिज्ञ असफाक शब लेकर पहुंचा था हालाकि भीड़ देखकर मौके का फायदा उठाकर वो बच्चो को छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने बताया की पिछले सात साल से दहेज का  लालची असफाक यशमिन को परेशान करता था और मारपीट की जाती थी। परिजनों ने अशफाक को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। वही सड़क जाम की सूचना पर बहादुरगंज और दिघलबैंक पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को कारवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया जिसके बात यातायात बहाल हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

See also  डीएसपी थाना अध्यक्ष की अगुवाई में हुई शांति समिति की बैठक

Leave a Comment