पूर्णिया/रौशन राही
मीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्ग चिकनी डुमरिया पंचायत वार्ड नंबर 7 में एक युवती द्वारा अपनी जीवन लीला खत्म करने की मामला प्रकाश में आया है । घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव का शिनाख्त किया, मृत युवती की पहचान 17 वर्षीय शिपरा कुमारी पिता धीरेन्द्र विश्वास के रूप में हुआ। पुलिस द्वारा अनुसंधान के दरमियान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत युवती 4 भाई 3 बहन में सबसे छोटी थी । विगत वर्ष मां का निधन के एक माह बाद भाई का निधन हो गया था । जिसके बाद युवती डिप्रेशन में रहने लगी
क्योंकि बचे तीनों भाई भी दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं एवं दोनों बड़ी बहनों की शादी हो गई थी। ऐसे में घर में अकेले बाप-बेटी रहती थी । अकेलापन के कारण युवती का विगत वर्ष से दिमागी हालत ठीक नहीं रहता था। मृत युवती का उम्र करीब 17 वर्ष जो मध्य विद्यालय दमैली से 8 क्लास पास कर चुकी थी। मृत युवती का पिता खेती के अलावा मजदूरी भी कर लेता है। बुधवार को गांव में सुबह करीब 7 बजे सपेरिया सांप का खेल दिखा रहा था। मृत युवती का पिता के अलावा सैकड़ो लोग उसी खेल को देख रहे थे। सांप का खेलोपरांत जब धीरेन्द्र विश्वास लौटा तो बेटी को मृत अवस्था मे देखकर चीत्कार कर रोते हुए शोर मचाने लगा। देखते ही देखते गांव के सभी लोग जुटने लगे
ग्रामीणों ने विलाप करने लगा ततपश्चात पुलिस शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए पुर्णिया भेज दिया। घटना की सूचना पर मंत्री लेशी सिंह, पंचायत के मुखिया उमेश दास, अजित झा, वार्ड सदस्य अजय कुमार ने गहरी शौक संवेदना व्यक्त किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि अनुसंधान के दरम्यान युवती के बारे में पता चला कि व अकेलापन के वजह से डिप्रेशन में आकर यह कृत्य किया है । यूडी केस दर्ज कर अग्रेतर करवायी की जा रही है ।