माँ बेटे ने पिता की हत्या कर घर मे ही किया दफन

 

पूर्णिया/बमबम यादव

 भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंघियान सुंदर टोला में माँ बेटे ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बुजुर्ग को घर मे ही दफना दिया था।

जानकारी अनुसार 31अगस्त रात्रि को ही बुजुर्ग की पत्नी ने पति को रात्रि में भोजन कराकर दरवाजे पर सुला दिया था। बुजर्ग की पत्नी जब सुबह जगी तो दरवाजे पर नही देख बड़ी पुत्रवधू को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही बड़ी पुत्रवधू कुमारी प्रिया ने ससुर के मोबाइल पर फोन लगाए तो फोन बंद बताया कुमारी प्रिया ने काफी खोजबीन करना शुरू कर दी, वो अपने रिश्तेदारों में भी काफी खोजबीन किये लेकिन नही मिला। जिसके बाद पुत्रवधू ने भवानीपुर थाना में ससुर की गुमशुदगी की लिखित शिकायत की। वही भवानीपुर पुलिस ने भी बुजर्ग की घर पर पहुंचकर पूछताछ की लेकिन पता नही चल पाया। वहीं कुछ दिनों के बाद पुत्रवधू को घर के कोने से अजीबोगरीब बदबू मिली। जिसके बाद को इसकी सूचना दी गई।

 पुलिस ने घर के कोने में देखा तो ड्राम और ईंट रखकर बुजर्ग की हत्या कर गड्डा में खोदकर छुपा दिया था,मृतक की पहचान सिंघियान सुंदर टोला कृत्यानंद शर्मा 65 वर्षीय में की गई हैं,।वही मृतक बुजर्ग की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं, पुलिस ने मामले में मृतक बुजुर्ग की पत्नी और छोटे बेटा के ऊपर हत्या का केस दर्ज किया है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *