माकपा का 23 वें अखिल भारतीय किसान सभा का जिला सम्मेलन आयोजित

IMG 20221108 WA0061 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य अखिल भारतीय किसान सभा के 23 वां  जिला सम्मेलन  कॉमरेड मधुसूदन ऋषि,बाबूलाल उरांव नगर, जिला कार्यालय खंजांची लाइन बाजार पूर्णियां में सोमवार को आयोजित किया गया।  सम्मेलन की शुरुआत राज्य से आये सम्मेलन के पर्यवेक्षक केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पूर्व  राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार  के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया । शहीद बेदी पर माल्यार्पण के बाद कॉमरेड मिथलेश सिंह उर्फ विषो सिंह,सुधिलाल मुंडा,सूरज चौहान,शिवनाथ सोरेन,मोहम्मद लुकमान,चंदन उरांव, की अध्यक्ष मण्डली बनी । वहीं प्रमाण समिति में कॉमरेड सुदीप सरकार,व वकील यादव को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। शोक प्रस्ताव किसान सभा के अध्यक्ष मिथलेश सिंह उर्व विशो सिंह ने रखा। जिला सम्मेलन का प्रस्ताव जिला मंत्री सह वर्तमान जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह के द्वारा रखा गया व मंच संचालन भी किया गया। वहीं सम्मेलन के पर्यवेक्षक  केंद्रीय कमिटी के सदस्य कॉमरेड अवधेश कुमार  के द्वारा सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा गया

IMG 20221102 WA0212 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

कि केंद्र सरकार की वादा खिलाफी तथा किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध किसान सभा एमएसपी को कानूनी दर्जा देने , सी 2+ में 50% की कानूनी गारंटी करने , बिजली संशोधन विधेयक को वापस लेने , केंद्र सरकार द्वारा किसानों और खेत मजदूरों के कर्जे को एकमुश्त माफ करने ,और एक व्यापक फसल बीमा योजना बनाने जिसमें सभी किसान और खेत मजदूरों को लाभ मिले । जो किसी भी हालत में कारपोरेट पक्षीय नहीं हो ,तथा किसानों एवं खेत मजदूरों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की गारंटी करने , अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने और हत्या के आरोप दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने , किसानों के खिलाफ सभी झूठे मुकदमों को वापस लेने तथा शहीदों के परिवारो को मुआवजा देने के संघर्ष को आगे बढ़ाने की अपील किया।उन्होंने आगे कहा कि 26 नवंबर को ऐतिहासिक दिल्ली किसान संघर्ष तथा अखिल भारतीय हड़ताल को दूसरे वर्ष भी मनाया जाए । उस दिन बिहार राज्य किसान सभा सभी जिलों में बड़ी रैलियां आयोजित करेंगी । इस कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच से भी इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने  की अपील किया है।सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सह जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया की किसानों और खेत मजदूरों के बढ़ रहे आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के कृषि कर्ज को अविलंब माफ करें 

IMG 20221019 WA0141 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

साथ ही बिहार सरकार से उन्होंने मांग किया कि बिहार को अविलंब सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर किसानों को 25 हजार रुपए प्रति एकड़ फसल हर्जाना दिया जाए । सभी भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन दिया जाए।और पर्चा प्राप्त सभी परचाधारियोंं को जमीन पर कब्जा दिलाया जाए ।जिला सचिव के प्रतिवेदन के बाद बहस में 10 साथियों ने भाग लेकर प्रतिवेदन को संपुष्ट किया ।सम्मेलन ने 23 सदस्यीय जिला किसान कौंसिल का चुनाव किया गया । जिसके अध्यक्ष मिथलेश सिंह उर्फ विशो सिंह तथा सचिव गुड्डू महतो निर्वाचित हुए वहीं उपाध्यक्ष सूरज चौहान,कोषाध्यक्ष सुदीप सरकार निर्वाचित किये गए। ।समापन भाषण में जिला सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह ने कहा अखिल भारतीय किसान सभा की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं व किसान हित में होने वाले सभी विषय को लेकर पूर्णियां जिले के सभी अंचलों में संघर्ष को और तेज करना होगा 

19X10.3%20(53) पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

तथा किसानों के स्थानीय सवालों व जन जन के मूलभूत सवालों पर चरणबद्ध आंदोलन को और तेज करना होगा । आगामी वर्ष में पूर्णियां जिले के लिए मजबूत संगठन और जुझारू आन्दोलन को तेज करने की आवश्यकता है। इसकी तैयारी में नई जिला कमिटी के सभी क्रांतिकारी साथी लग जाय। वहीं जिला सम्मेलन में मुख्य रूप से कॉमरेड  सुदीप सरकार,वकील यादव,सूरज चौहान,नारायण राम,सुधिलाल मुंडा,शंकर ऋषि,ब्रह्मदेव ऋषि,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद अख्तर, गुड्डू महतो,मोहम्मद मोजिब,चंदन उरांव,रंजीत मुर्मू,सीताराम साह,कमलदेव उरांव,शंकर ऋषि,शिवनाथ सोरेन,यद्दु ऋषि,मोहम्मद लुकमान,मोहम्मद कुलेमान,मंजू टुड्डू,विर्शन महतो,वकील महतो,धर्मवीर महतो,मुन्ना महतो,जगता महतो,भूषण महतो,बीरेंद्र चौहान,मोहम्मद राशिद,नईम अख्तर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थें।

See also  Bihar Top 5 News: CM नीतीश BJP के साथ कभी नहीं जाएंगे, तेजस्वी को मिलेगी कमान?, जाएंगे दिल्ली, 3 युवक डूबे

Leave a Comment