माकपा के अखिल भारतीय जनवादी महिला का 25 वां सम्मेलन सफल हुआ

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 25वां पूर्णिया जिला का दूसरा सम्मेलन शहीद कॉमरेड अजीत सरकार, नगर सर्वोदय आश्रम रानीपतरा में 25 सितंबर 2022 रविवार को प्रमिला कुमारी के संचालन में अनीता देवी इंदिरा देवी सरिता देवी की अध्यक्षता में सम्मेलन  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन और झंडोत्तोलन एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड रामपरी ने किया ।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं और बच्चियों के साथ लैंगिक हिंसा  भेदभाव बढ़ा है

वहीं इस संबंध में जिला पार्षद सदस्य सह माकपा जिला सचिव राजीव सिंह ने अपने संबोधन में लगातार हो रही खाद्य सामग्री की मूल्य वृद्धि से गरीब परेशान है।बेरोजगारी दर दिन प्रतिदिन बढती जा रही है।उन्होंने केरल की तर्ज पर वृद्धावस्था पेंशन देने,आशा,आंगनबाड़ी,सेविका,सहायिका  को  भी वहां की तरह ही सुविधा मिले।उन्होंने आने वाले समय में महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने की जरूरत पर प्रकाश डाला।वहीं सबसे अधिक घरेलू हिंसा बढ़ी है। साथ हीं खाद्य पदार्थ के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के कारण महिलाओं के लिए फिलहाल घर चलाना मुश्किल हो गया है। इसके बाद सदस्य कमेटी का गठन किया गया

जिसकी सचिव प्रमिला कुमारी अध्यक्ष सरिता देवी, रूपा देवी, सरिता देवी उपाध्यक्ष मुन्नी देवी एवं  इंदिरा देवी को संयुक्त कोषाध्यक्ष चुना गया।वहीं 16 अक्टूबर 2022 को गया में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 8 प्रतिनिधि चुनी गई।सम्मेलन में पूर्णियां जिला के करीब छह से सात पंचायतों से लगभग 400 से 500 महिलाएं इस सम्मेलन में भाग लेंगे। अंत में राशन कार्ड, जमीन और महिला हिंसा  आदि मुद्दों पर आंदोलन तेज करने का आह्वाहन किया गया।मौके पर मुख्य रूप से जिला पार्षद सह माकपा जिला सचिव  राजीव सिंह,सुदीप सरकार,सुधिलाल मुंडा,विकाश उरांव,योगेंद्र ऋषि,संतोष हेम्ब्रम,मंजू हेम्ब्रम,लालबहादुर उरांव,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *