पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
महागठबंधन के आह्वाहन पर रविवार को सीपीएम के सभी जिला कमिटी सदस्य सैकड़ों की संख्यां में सम्मलित होकर रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। जिसका मुख्य उद्देश्य खाद्य पदार्थ में हो रही बेतहाशा वृद्धि, डीजल,पेट्रोल, गैस,एवम जरूरी के सभी चीजों के दामों में वृद्धि के साथ हीं बेरोजगारी,और 40 वर्षो से भी अधिक समय से बसे गरीबों को सरकारों के द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये उन्हें उजाड़ने और बेघर करने जैसे ज्वलंत मुद्दे को लेकर सीपीएम,के जिला कमिटी के सदस्य सहित सैकड़ों की संख्यां में लोगों ने शिरकत किया। जिसमें माकपा जिला कमिटी के सभी साथी रानीपतरा बाजार में इकट्ठा हुए फिर वहां से नारा लगाते हुए पैदल मार्च थाना चौक पहुंचे। जहां केंद्र और राज्य सरकार के पूंजीवादी नीति के विरोध में जमकर नारेबाजी किया
जिसमें महंगाई पर रोक लगाया जाए,शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैय्या कराना, और खाद्य पदार्थ में लगाई गई जीएसटी को हटाने की मांग पर अड़े रहे।वहीं सभा को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव सिंह ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकारों के द्वारा जो आंटा, दूध दही, गैस,डीजल पेट्रोल जैसे अत्यंत आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर गरीबों को और गरीब करने और उन्हें मारने की जो साजिश किया जा रहा है। वे महागठबंधन के साथी कभी बर्दास्त नही करेंगे।और वर्तमान सरकार के इन गरीब विरोधी नीति के विरोध में महागठबंधन के सभी दल एक जुट होकर जबतक हमारी मांगों को पूरा नही किया जाएगा।चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे।उन्होंने पूर्णिया में गरीबों को जो सरकार के द्वरा बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ना चाहती है
को लेकर भी सभी से आह्वाहन किया कि जबतक सरकार उनके पुनर्वास का पुख्ता इंतजाम नही करती है।उन गरीबों को उजाड़ने नही दिया जाएगा।चाहे इसके लिए कुछ भी करना क्यूं नही पड़े हमलोग अपनी मांगों को लेकर पीछे नही हटेंगे।मौके पर माकपा के जिला कमिटी सदस्य,सुदीप सरकार,उमा रस्तोगी, रंजीत सरकार,वजाहद हुसैन, मोहम्मद, अख्तर,जहाँगीर, लुकमान,चंदन,उरांव,नारायण राम, सुधिलाल मुंडा, शिवनाथ सोरेन, शंकर ऋषि, सहित हजारों की संख्यां में महागठबंधन के लोग शामिल हुए।