मादक पदार्थ सहित दो कारोबारी गिरफ्तार

अजय प्रसाद/जोगबनी

भारत नेपाल सीमा जोगबनी के नोमेंस इलाको में किस तरह का नशा का कारोबार हो रहा है ये पुलिसिया करवाई में साफ तौर पर नजर आ रहा है। फारबिसगंज व जोगबनी पुलिस की संयुक्त छापामारी में दो नशा कारोबारी को गिरफ्तारी के साथ सहित 31ग्राम स्मैक, 410 पीस नेटवेट टेबलेट, स्पास्मोप्रोक्सिवन टेबलेट, 1070 पीस, 04 मोबाइल, सहित 04 बाइक बरामद किया है

ये करवाई भारत नेपाल सीमा से सटे साहपुर में नूर आलम उर्फ मंगला के घर में छापामारी के दरम्यान किया गया है। इस संदर्भ में जोगबनी थानाप्रभारी आफताब अहमद ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मंगला के घर छापामारी किया गया

जिसमे मादक पदार्थ बरामद के साथ दो युवक क्रमश सुजीत यादव टिकुलिया बस्ती वार्ड संख्या 10 एवं नरपतगंज निवासी लश्कर उर्फ सलीम को गिरफ्तार किया है। जिसे कानूनी प्रतिक्रिया पूरा कर न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *