मानहानी की नोटिस पर बैकफूट पर मंत्री लेसी सिंह, पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद नोटिस वापस लेने की घोषणा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने पार्टी विधायक बीमा भारती को 5 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही मंत्री लेसी सिंह बैकफूट पर आ गयी है. पार्टी के नेताओं से बातचीत के बाद नोटिस वापस लेने की घोषणा की.

जानकारी के अनुसार जदयू प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी और लेशी की बैठक हुई. इसके बाद मंत्री लेशी सिंह ने अपना बयान दिया है. लेशी सिंह ने कहा कि बीमा भारती से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है. उनका क्षेत्र अलग है, हमारा अलग क्षेत्र है. जहां तक मेरे ऊपर आरोप लगाने की बात थी तो इस संबंध में हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह स्पष्ट कर चुके हैं. ऐसे में उन आरोपों पर हमें कुछ नहीं कहना है. उन्होंने 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस वापस लेने के संकेत दिए.

गौरतलब है कि महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही बीमा भारती ने मंत्री लेशी सिंह पर हत्या के मामले में आरोपी होने की बात कहते हुए नीतीश कुमार से यह मांग की थी कि वह लेशी सिंह का इस्तीफा लें, लेकिन नीतीश कुमार ने इसके विपरीत बीमा भारती को ही चेतावनी दे दी थी. इस घटना के एक माह बाद कल लेशी सिंह ने खुद पर लगे आरोपों के बाद जदयू की विधायक बीमा भारती के खिलाफ पांच करोड़ की मानहानि का नोटिश भेज दिया था.

बता दें कि नीतीश कुमार ने 9 अगस्त को एक और यू-टर्न लिया और एक बार फिर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ हाथ मिला लिया. उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा और 164 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसके बाद अब सिर्फ बीजेपी ही बिहार में विपक्ष के तौर पर है. नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को राजभवन में सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी। मुख्यमंत्री के रूप में यह नीतीश कुमार का 8वां कार्यकाल होगा.

See also  आखिर ताले के नीचे ये छोटा सा छेद क्यों होता है? आज जान लीजिए इसका काम..

The post मानहानी की नोटिस पर बैकफूट पर मंत्री लेसी सिंह, पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद नोटिस वापस लेने की घोषणा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment