कोढ़ा /संवाददाता/सीटी हलचल
कोढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज ग्राम निवासी एक महिला ने मारपीट को लेकर कोढ़ा थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। कोढ़ा थाना अध्यक्ष के नाम से दिए गए आवेदन में नवाबगंज वार्ड संख्या दो ग्राम निवासी चंपा देवी ने जिक्र किया है कि उनका पुत्र विक्रम कुमार बाल कटाने हेतु फुलवरिया चौक अपने भाई के साथ आया हुआ था।
बाल कटवाने के बाद जब वापस घर आ रहा था तो कब्रिस्तान के पास मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद अमन, मोहम्मद आबिद दोनों ग्राम गोंदवाड़ा ने हमारे लड़के को गाली देते हुए साईड होने को कहा तब हमारा लड़का बगल में ही साइड हो गया। उक्त दोनों व्यक्ति के द्वारा मेरे पुत्र को बेवजह गाली देने लगे। जब गाली देने से मना किया तो उपरोक्त व्यक्ति के अलावे अनुज कुमार ग्राम फुलवरिया भी आकर गाली गलौज एवं मारपीट किए, जब मेरा लड़का विक्रम कुमार घर आया तो सारी घटना बताया। उपरोक्त घटना को लेकर 11 सितंबर को मोहम्मद मुबारक, दानिश, फारूक, जाहिद सभी ग्राम गोंदवाड़ा एवं 10-15 अन्य व्यक्ति मेरे घर पर आकर मेरे पुत्र के नाम से आवाज दी।
आवाज सुनकर दरवाजे पर जब आई तो सभी ने मिलकर मेरे लड़के विक्रम कुमार के साथ मारपीट करने लगे। जब मैं बचाने के लिए गई तो मेरा बाल पकड़कर जमीन पर घसीटने लगा। मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर घर के तरफ गई तो सभी व्यक्ति घर में घुसकर मारपीट करने लगे तथा घर में घुसकर घर में रखे सामान इधर-उधर फेंक कर बिखेर दिए। साथ ही धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा लड़का को कभी भी उठा लेंगे। वहीं मामले में कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।